आंतरिक आए बढ़ाना जरूरी

खूंटी : नगर पंचायत की अध्यक्ष रानी टूटी की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक में आंतरिक आय बढ़ाने के

By Edited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 09:16 PM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 09:16 PM (IST)
आंतरिक आए बढ़ाना जरूरी

खूंटी : नगर पंचायत की अध्यक्ष रानी टूटी की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक में आंतरिक आय बढ़ाने के साथ ही शहरवासियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई। आठ एजेंडे पर बुलाई गई बोर्ड की बैठक में मुख्य फोकस आवासों के स्वमूल्यांकन पर रहा। नगर पंचायत क्षेत्र में हर घरों का स्वमूल्यांकन करने के लिए फार्म का वितरण करने और उसे मकान मालिकों द्वारा भरकर जमा कराने के मुद्दे पर चर्चा होती रही। पदाधिकारियों का कहना था कि आंतरिक आय बढ़ाना जरूरी है। आंतरिक आय बढ़ाने के लिए हो¨ल्डग कर पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। मकान मालिकों को स्वमूल्यांकन फार्म भरकर नगर पंचायत कार्यालय में जमा कराना है। जमा नहीं कराने वाले आवासीय मकान मालिकों से दो हजार और व्यवसायिक मकान मालिकों से 5 हजार रुपये का अर्थ दंड वसूलने का प्रावधान किया गया है, जिसका कड़ाई से पालन किया जाएगा। बैठक में वैसे मकान मालिकों से मकान बनाकर टैक्स जमा नहीं करने वालों से टैक्स लेने का निर्णय लिया गया, जो तथ्य छुपाकर करवंचना के दोषी पाए जाएंगे। ऐसे लोगों के लिए कटऑफ डेट वर्ष 2002-03 तय किया गया। उस कटऑफ डेट से इस साल तक पुरानी दर से और उसके बाद नई दर से कर की वसूली होगी। वैसे सभी मकानों के लिए रेन वाटर हार्वे¨स्टग बनाने के लिए अनिवार्य किया गया, जिनके आवास का क्षेत्र पर 300 वर्ग फीट से ज्यादा है। वर्षा जल का भूमिगत रिचार्ज कराना अनिवार्य करना तय किया गया। जो ऐसा नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। बैठक में शहर को खुले में शौच से मुक्त कराने का संकल्प लिया गया। वैसे सभी लाभुकों को एक सप्ताह के भीतर शौचालय बनाने को कहा गया, जो प्रथम किस्त राशि लेकर शौचालय का निर्माण नहीं करा सके हैं। शौचालय नहीं बनाने वालों को सरकारी सुविधाओं से वंचित करने की चेतावनी दी गई। बैठक में जलापूर्ति में सुधार करने, सफाईकर्मियों को ट्रैकसूट और ग्लब्स देने, सब्जी मार्केट की स्थाई व्यवस्था कराने, राष्ट्रीय आजीविका मिशन से सिलाई मशीन उपलब्ध कराने, 14 वे वित्त आयोग से मिली राशि और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को स्वीकृति देने आदि पर भी विचार कर आवश्यक निर्णय लिए गए। बैठक में उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा, कार्यपालक पदाधिकारी मेधना रूबी कच्छप, वार्ड सदस्य संजय प्रसाद, निरंजन भगत, सुनीता गोप, सोफिया सांगा, वीणा रानी, आंचल देवी, मंजू देवी, अर्जुन पाहन, राखी कश्यप, मेलानी सांगा, शबनम खातून, सिटी मैनेजर विजय कुमार, जेई दिलीप ओहदार, पारस प्रसाद, सिटी मैनेजर ग्लोरिया किरण केरकेट्टा, बिमला देवी, श्रवण कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी