सभी स्कूलों में होगा बाल विज्ञान परियोजना का निर्माण

सभी स्कूलों में होगा बाल विज्ञान परियोजना का निर्माण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 07:50 PM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 06:38 AM (IST)
सभी स्कूलों में होगा बाल विज्ञान परियोजना का निर्माण
सभी स्कूलों में होगा बाल विज्ञान परियोजना का निर्माण

जामताड़ा : जेबीसी प्लस टू स्कूल में 27 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस को लेकर जिला स्तरीय एक दिवसीय शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी बांके बिहारी सिंह ने सभी प्रतिभागी शिक्षक विद्यालय का कार्य करते हुए बाल विज्ञान परियोजना का निर्माण अपने-अपने विद्यालय के इच्छुक व प्रतिभावान छात्र छात्राओं का समूह बनाते हुए करें। साथ ही सभी आगामी जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के मूल्यांकन कार्यशाला में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।

जिला शिक्षा विभाग व साइंस फॉर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में हुई कार्यशाला में सबसे पहले इसी 17 जून को सोसायटी के अधिविद्य समन्वयन समूह के जिला संयोजक शिक्षाविद रमानाथ भुइं के आकस्मिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। फिर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी सिंह ने दीप जलाकर कार्यशाला का उद्घाटन किया। सोसायटी के सचिव कंचन गोपाल मंडल ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। सोसायटी के जिला समन्वयक वीरेन्द्र नाथ गोराई, अधिविद्य समन्वयक दुर्गादास भंडारी, संयुक्त सचिव महेन्द्र प्रसाद चौधरी, स्त्रोत व्यक्ति सह जुरी सदस्य हिरणमय तिवारी, सोसायटी के अध्यक्ष, हरप्रसाद खान ने प्रतिभागी शिक्षकों को इस वर्ष के मुख्य विषय स्वच्छ, हरित व स्वस्थ राष्ट्र के  लिए विज्ञान, तकनीक व नवाचार, इसके उप विषय पारितंत्र व पारितंत्र सेवाएं,  स्वास्थय, स्वच्छता व सफाई व्यवस्था, कचरे से समृद्धि, समाज, संस्कृति व आजीविका, पारंपरिक ज्ञान प्रणाली पर सुझाव दिया। प्रधानाध्यापक राम पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला में जिले के कुल 87 विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी