सात दिवसीय भागवत कथा को ले कलश यात्रा निकली

कुंडहित (जामताड़ा) बनकाटी गौर गदाधर मंदिर में 108 श्री श्री आदित्य दास बाबाजी महाराज के तिरोधाम महोत्सव के अवसर पर सात दिवसीय भागवत कथा को लेकर रविवार को 51 कन्या ने कलश यात्रा निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 06:24 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 06:17 AM (IST)
सात दिवसीय भागवत कथा को ले कलश यात्रा निकली
सात दिवसीय भागवत कथा को ले कलश यात्रा निकली

कुंडहित (जामताड़ा) : बनकाटी गौर गदाधर मंदिर में 108 श्री श्री आदित्य दास बाबाजी महाराज के तिरोधाम महोत्सव के अवसर पर सात दिवसीय भागवत कथा को लेकर रविवार को 51 कन्या ने कलश यात्रा निकाली। सुबह आठ बजे गाजे-बाजे के साथ शिला नदी से 51 कन्याओं ने जल भरे कलश लेकर बनकाटी गौर गदाधर मंदिर लाई। फिर सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।

भागवत कथा वाचक वृंदावन धाम के श्री श्री 108 कृष्ण दास गोस्वामी महाराज प्रवचन करेंगे। भागवत कथा को लेकर बनकाटी सहित रामपुर, जितुहीड़, पालाजोरी, गरजोरी, शंकरपुर, कुंडहित, भंगाहीड़ सहित दर्जनों गांव के भक्त भागवत कथा श्रवण करेंगे। भागवत कथा को लेकर मंदिर कमेटी की ओर से तैयारिया पूरी कर ली गई है। मंदिर के सेवाईत शंकर अधिकारी ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी गौर गदाधर मंदिर में 108 श्री श्री आदित्य दास बाबाजी महाराज के तिरोधाम महोत्सव पर सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। मौके पर मंदिर के सेवाईत सहित काफी संख्या में कन्याएं उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी