एसपी अंशुमान कुमार ने फतेहपुर थाना का निरीक्षण किया

फतेहपुर (जामताड़ा) पुलिस अधीक्षक अंशुमान कुमार ने सोमवार को फतेहपुर थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों को कई दिशा-निर्देश देते हुए कर्तव्य का निर्वहन गंभीरता से करने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने बारी-बारी से सभी कक्ष का जायजा लिया। साथ ही साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। जांच के दौरान मालखाना अपराध पंजी साइबर पंजी अनुसंधान पंजी केश वारंट पंजी बाल अपराध पंजी फरारी अपराधी तथा दागी अपराधी पंजियों को देखा गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 08:06 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 06:19 AM (IST)
एसपी अंशुमान कुमार ने फतेहपुर थाना का निरीक्षण किया
एसपी अंशुमान कुमार ने फतेहपुर थाना का निरीक्षण किया

फतेहपुर (जामताड़ा) : पुलिस अधीक्षक अंशुमान कुमार ने सोमवार को फतेहपुर थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों को कई दिशा-निर्देश देते हुए कर्तव्य का निर्वहन गंभीरता से करने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने बारी-बारी से सभी कक्ष का जायजा लिया। साथ ही साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। जांच के दौरान मालखाना, अपराध पंजी, साइबर पंजी, अनुसंधान पंजी, केश वारंट पंजी, बाल अपराध पंजी, फरारी अपराधी तथा दागी अपराधी पंजियों को देखा गया। थाना प्रभारी जगन्नाथ धान को हिदायत देते हुए कहा गया कि चोरी पर रोकथाम, दागियों की गिरफ्तारी समय पर गश्ती के साथ निरीक्षण के अलावा, क्षेत्र भ्रमण आदि पर विशेष रूप से ध्यान दें। मौके पर प्रपुआ विरजू कुमार साह, एसआइ राजू मोहली, मिथलेश कुमार, मानेल किस्कू, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी