बहनों ने भाइयों से रक्षा का लिया वचन

धूमधाम से मना भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Aug 2022 04:01 AM (IST) Updated:Sat, 13 Aug 2022 04:01 AM (IST)
बहनों ने भाइयों से रक्षा का लिया वचन
बहनों ने भाइयों से रक्षा का लिया वचन

बहनों ने भाइयों से रक्षा का लिया वचन

संवाद सूत्र, करमाटांड़ (जामताड़ा) : बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है, ये राखी बंधन है अपना भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना जैसे गीतों की फिजा से भाई-बहन की चहलकदमी तेज रही। करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र में भाई-बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन को बड़े ही धूमधाम से शुक्रवार को मनाया गया। पारंपरिक रस्मों को निभाते हुए बहनों ने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और भाइयों से रक्षा का वचन लिया। बहनों ने शुभ मुहूर्त में पूजा का थाल सजाया, जिसमें कुमकुम, अक्षत, रक्षा सूत्र, मिठाई, सूखा नारियल रखा। इसके बाद भाई के माथे पर प्रेम का टीका लगाया और आरती उतारी और रक्षासूत्र बांधा। जिसको लेकर बहने छोटे भाइयों को भी बड़े प्यार और दुलार के साथ राखी के धागे को बांधा। इधर विभिन्न विद्यालयों में भी रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसको लेकर सरस्वती शिशु मंदिर के छात्राओं ने विद्यालय के छात्रों की कलाई में राखी बांधकर भाई-बहन के प्रेम को बढ़ाया।

chat bot
आपका साथी