शांति समिति बैठक में सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा मनाने की अपील

करमाटांड़ पुराना थाना परिसर में थाना प्रभारी रामसरिक तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 07:03 PM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 07:03 PM (IST)
शांति समिति बैठक में सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा मनाने की अपील
शांति समिति बैठक में सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा मनाने की अपील

संवाद सूत्र, करमाटांड़ (जामताड़ा) : करमाटांड़ पुराना थाना परिसर में थाना प्रभारी रामसरिक तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई जिसमें थाना प्रभारी राम सरीक तिवारी ने कहा कि क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाएं रखने की लोगों से अपील की। थाना क्षेत्र के कुल नौ दुर्गा पूजा समिति है जिनमें चार पूजा समिति का लाइसेंस बना हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि नौ दुर्गा पूजा समिति वाले सभी आवेदन देकर अनुमंडल पदाधिकारी के पास अपना लाइसेंस बनवा लें। साथ ही कहा कि हर पूजा मंडप में पुलिस बल मजिस्ट्रेट के साथ तैनात रहेंगे तथा हर चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात होंगे। पूजा व मेला समारोह में हुड़दंग व मनचलों पर विशेष नजर रहेगी। साथ ही कहा कि बच्चा चोरी की बातें सिर्फ अफवाह है अफवाह से बचें शांति समिति के सदस्यों से अपील किया कि अपने गांव में अफवाह नहीं फैलने दें। इस तरह की अफवाह की घटना सामने आती है तो पुलिस को तुरंत सूचित करें। मौके पर एसआई अरविद कुमार, एएसआई गणेश कुमार यादव, मुन्ना सिंह, आरपी सिंह, रफीक अनवर, श्यामसुंदर मंडल, रामरतन मंडल, राम प्रसाद मंडल, नजरुल अंसारी, धनंजय मंडल, प्रभु मंडल, जय लाल महतो, बहादुर मंडल, शहीद अंसारी, नंदलाल मंडल, दशरथ मंडल, शाहिद अंसारी, अर्जुन मंडल, नुनूमणि मंडल, भूदेव मंडल, कमल यादव समेत दर्जनों लोग शांति समिति बैठक में उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी