24 सितंबर का सीएम आवास का घेराव

जामताड़ा : चार सूत्री मांगों को लेकर झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की भूख हड़ताल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Aug 2018 09:56 AM (IST) Updated:Wed, 29 Aug 2018 09:56 AM (IST)
24 सितंबर का सीएम आवास का घेराव
24 सितंबर का सीएम आवास का घेराव

जामताड़ा : चार सूत्री मांगों को लेकर झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की भूख हड़ताल मंगलवार को समाप्त हो गया। इनलोगों ने मुख्यमंत्री के नाम का मांग पत्र उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद को सौंपा। होमगार्ड की समस्याओं को जानने 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष संतन मिश्रा धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है।

संघ के सदस्यों ने कहा गृहरक्षकों की चार सूत्री मांग पर सकारात्मक पहल सरकार नहीं करेगी तो 24 सितंबर को राज्य के गृहरक्षक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। मौके पर डोमन दत्ता, फणिभूषण तिवारी, दीपक कुमार चौधरी, श्यामपद ¨सह, राजेश कुमार मंडल, सुनील कुमार तिवारी, निमाई ¨सह, रोहित ¨सह, एमपी मरांडी, पादु किस्कू आदि थे।

मुख्य मांगें

समान काम के लिए समान वेतन लागू करने, जवानों की नियमित ड्यूटी सुनिश्चित करने, भेदभाव पूर्ण ऑन लाइन ड्यूटी वितरण प्रक्रिया पर विराम लगाने, स्वास्थ्य विभाग में पदस्थापित गृह रक्षक जवान का 15 से 20 माह का लंबित वेतन राशि शीघ्र भुगतान करने आदि है ।

chat bot
आपका साथी