सीबीएसई की 10 वीं परीक्षा में जिला टॉपर बनी सुमन

जामताड़ा: सीबीएसई बोर्ड की 10 वीं के परिणाम में जामताड़ा जिला की टॉपर सावित्री देवी डीएवी प्ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 May 2018 08:17 AM (IST) Updated:Wed, 30 May 2018 08:17 AM (IST)
सीबीएसई की 10 वीं परीक्षा में जिला टॉपर बनी सुमन
सीबीएसई की 10 वीं परीक्षा में जिला टॉपर बनी सुमन

जामताड़ा: सीबीएसई बोर्ड की 10 वीं के परिणाम में जामताड़ा जिला की टॉपर सावित्री देवी डीएवी प्लस टू स्कूल की छात्रा सुमन कुमारी 96 प्रतिशत अंक हासिल कर बनी है। वहीं सृष्टि स्नेहा द्वितीय व इसी स्कूल के प्रिंस कुमार व कौशल किशोर ने 94.2 बराकर अंक लाकर पूरे जिले में तीसरे स्थान रहे। डीएवी स्कूल की छात्र-छात्राएं ही जिले में टॉप टेन पर कब्जा जमाए रखा। डीएवी स्कूल का परिणाम भी शतप्रतिशत रहा। कुल 147 सम्मिलित विद्यार्थियों में सभी सफल रहे। 18 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

- टॉप टेन विद्यार्थी

सुमन कुमारी 96

सृष्टि स्नेहा 95.4

प्रिंस कुमार 94.2

कौशल किशोर 94.2

आदित्य परमार 93.6

अभिषेक डे 92.8

मेघा कुमारी 92.6

अंकुर राज 92.4

मिथिलेश यादव 92.2

अनिशा आफरीन 92

शुभम कुमार 91 डीएवी के टॉप में शामिल छात्र

सलोनी छाया 90.8, राहुल कुमार 90.6, कृष्णा मंडल 90.4, दीपक हेम्ब्रम 90.4, सैयद सदर हुसैन 90.2, अंजली नारनोलिया 90.2, अभय सिंह 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में दसवें स्थान पर रहे। इसके अलावा 80 -90 प्रतिशत अंक 38 विद्यार्थी ने, 70-80 प्रतिशत अंक 40 विद्यार्थी ने और 60-70 प्रतिशत अंक 38 विद्यार्थी ने प्राप्त किया है। इस शानदार सफलता एवं उपलब्धि पर प्राचार्य जीएन खान ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को बधाई दी। मौके पर परीक्षा प्रभारी कमलेश प्रसाद, बीएन सिंह, शातनु चक्रवर्ती, भोला महतो, राघवेंद्र तिवारी एवं कर्मचारी अनुपम लाभ आदि ने विद्यार्थियों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी