सरकार से निर्देश मिलने के बाद ही शेष दुकानें खुलेगी

जामताड़ा लॉकडाउन फोर के तहत जिन दुकानों अथवा प्रतिष्ठानों को खोलने की छूट नहीं मिल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 May 2020 07:28 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 07:28 PM (IST)
सरकार से निर्देश मिलने के बाद ही शेष दुकानें खुलेगी
सरकार से निर्देश मिलने के बाद ही शेष दुकानें खुलेगी

जामताड़ा : लॉकडाउन फोर के तहत जिन दुकानों अथवा प्रतिष्ठानों को खोलने की छूट नहीं मिली है वे अपना आवेदन जमा करें फिर राज्य सरकार से निर्देश प्राप्त होने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। मंगलवार को डीसी कार्यालय के सभागार में जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक करते हुए उपायुक्त गणेश कुमार ने उक्त बातें कही। उपायुक्त ने कहा कि राज्य में 31 मई तक लागू लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार के आदेशानुसार जिले में आदेश जारी कर दिया गया है और जानकारी दे दी गई है कि किसमें छूट दी गई है और किसमें नहीं। मौके पर चैंबर के सदस्यों ने जानना चाहा कि जिसे खोलने की अनुमति नहीं मिली है उसे क्या करना होगा तो इस बाबत डीसी ने आवेदन देने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि यदि इसके बाद भी कुछ दुकान को लेकर संशय रह जाता है तो राज्यस्तर पर चर्चा होने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। मौके पर अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी