ऑन लाइन लगान वसूली में ग्रामप्रधानों को हो रही परेशानी

संवाद सहयोगी, नारायणपुर: ऑनलाइन लगान वसूली में ग्राम प्रधान व रैयत के समक्ष कई समस्याएं उत्पन्न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 08:58 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 08:58 PM (IST)
ऑन लाइन लगान वसूली में ग्रामप्रधानों को हो रही परेशानी
ऑन लाइन लगान वसूली में ग्रामप्रधानों को हो रही परेशानी

संवाद सहयोगी, नारायणपुर: ऑनलाइन लगान वसूली में ग्राम प्रधान व रैयत के समक्ष कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। ऐसे में लक्ष्य के अनुरूप लगान राशि वसूली नहीं हो रही है। उक्त बातें सोमवार को नारायणपुर प्रखंड सभागार में आयोजित ग्रामप्रधानों ने कहीं। ग्रामप्रधानों के 13 माह के लंबित सम्मान राशि भुगतान करने एवं अंचलाधिकारी व अपर समाहर्ता के संयुक्त हस्ताक्षर से पहचान पत्र निर्गत करने की मांग की गई। बैठक में चर्चा की गई कि वर्तमान समय में ग्रामप्रधान विभागीय गतिविधियों से उपेक्षित हैं। इसी का परिणाम है कि विकास कार्य के क्रियान्वयन पर कई सवालिया निशान लगते जा रहे हैं। गांव, पंचायत व प्रखंड स्तर पर होने वाले विभिन्न ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधान को आमंत्रित तक नहीं किया जाता है, जबकि ग्राम सभा में ग्राम प्रधान की भूमिका अहम है। जमीन सत्यापन व व्यक्ति सत्यापन कार्य में पहला सत्यापन ग्राम प्रधान का होना चाहिए। लेकिन, इस दिशा में कोई विभागीय पहल नहीं हुई। सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि उक्त सभी समस्याओं को लेकर 11 सदस्यीय शिष्ट मंडल शीघ्र अपर समाहर्ता नंद किशोर लाल से मिलकर समाधान करने का आग्रह करेगा। बैठक में प्रधान संघ के प्रतिनिधि शिवलाल मुर्मू व सनातन महतो ने कहा वर्तमान समय में मौलिक अधिकार स्वत: नहीं मिलता है। इसके लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत समय समय पर आंदोलन करना आवश्यक है। आगामी 3 मार्च की बैठक में समस्याओं से संबंधित प्रस्ताव तैयार किया जायेगा। वहीं तीन अलग-अलग कमेटियां गठित की जाएगी। प्रत्येक कमेटी को संगठन विस्तार, नियमित बैठक करना, अन्य प्रखंडों में भ्रमण कर ग्राम प्रधान को संगठन विस्तार करने व अपने अधिकार के प्रति सक्रिय रहने को प्रेरित किया जायेगा। अंचल निरीक्षक निरंजन मिश्रा ने ग्राम प्रधानों से कहा कि जिले के सभी छह अंचल में से सबसे कम लगान राशि की वसूली नारायणपुर अंचल में है। जबकि नारायणपुर अंचल में सभी ग्राम प्रधान सक्रिय है। ग्राम प्रधान लक्ष्य के अनुरूप लगान राशि वसूली शीघ्र करें। बैठक में नरेश हांसदा, सत्यनारायण तिवारी, सुखदेव रवानी, हेमंत मुर्मू, सुधीर हेम्ब्रम, गोरीशंकर रवानी, सीताराम चौबे, गुलाब ¨सह, अमृत मंडल, दीन मोहम्मद अंसारी, इलियास अंसारी आदि ग्राम प्रधान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी