बाल अपराध रोकने पर दिया जोर

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) बाल श्रम व बाल अपराध पर रोक लगाने के लिए ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 05:03 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 05:03 PM (IST)
बाल अपराध रोकने पर दिया जोर
बाल अपराध रोकने पर दिया जोर

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) : बाल श्रम व बाल अपराध पर रोक लगाने के लिए ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति ने बैठक प्रारंभ की है। नारायणपुर प्रखंड के शहरपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र बगतरपा में सेविका फूल कुमारी सिंह ने बाल संरक्षण समिति की बैठक की । सेविका ने कहा कि सरकार बाल श्रम व बाल अपराध को रोकने के लिए गंभीर है। इस पर तभी विराम लग सकता है जब गांव समाज के लोग जागृत होंगे। यदि गांव में बनी समिति सक्रिय रूप से गांव के बच्चों पर ध्यान देगी तो बहुत हद तक इसके गठन का उद्देश्य पूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि गांवों में अब भी बाल श्रम का जोर है । लोग चंद पैसे के लिए बच्चों से मजदूरी कराते हैं। वहीं कम मजदूरी में काम लेने की आदत अब भी छोटे-छोटे व्यवसायियों में देखी जा रही है। ऐसी आदतें ही बाल श्रम को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि बाल अपराध भी गांव कस्बे से ही जन्म लेता है। यदि समाज के लोग बच्चों पर हमेशा ध्यान रखेंगे, उन्हें अच्छा संस्कार देंगे, शिक्षा-दीक्षा पर बल देंगे तो बच्चों में अपराध की प्रवृत्ति कभी नहीं आएगी।

chat bot
आपका साथी