जामताड़ा-बोदमा सेक्शन के बीच पॉवर व ट्रैफिक ब्लॉक, कई ट्रेनें होंगी प्रभावित

जामताड़ा आसनसोल मंडल के मेन लाइन सेक्शन में जामताड़ा और बोदमा स्टेशनों के बीच समपार फाटक सं. 9 बी/टी के स्थान पर ऊपरी सड़क पुल के निर्माण के लिए पांच गार्डर स्थापित किए जाएगा। इसके लिए रेलवे ने पावर व ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। नतीजतन कई ट्रेनों का गमनागमन प्रभावित होगा। पुल निर्माण के लिए इसी शनिवार को फिर आगामी मंगलवार को सात दिसंबर तीन दिनों के लिए 1300 बजे से 1600 बजे तक पॉवर और ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। इससे ये ट्रेनें प्रभावित होंगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Nov 2019 05:27 PM (IST) Updated:Tue, 26 Nov 2019 05:27 PM (IST)
जामताड़ा-बोदमा सेक्शन के बीच पॉवर व ट्रैफिक ब्लॉक, कई ट्रेनें होंगी प्रभावित
जामताड़ा-बोदमा सेक्शन के बीच पॉवर व ट्रैफिक ब्लॉक, कई ट्रेनें होंगी प्रभावित

जामताड़ा : आसनसोल मंडल के मेन लाइन सेक्शन में जामताड़ा और बोदमा स्टेशनों के बीच समपार फाटक सं. 9 बी/टी के स्थान पर ऊपरी सड़क पुल के निर्माण के लिए पांच गार्डर स्थापित किए जाएगा। इसके लिए रेलवे ने पावर व ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। नतीजतन कई ट्रेनों का गमनागमन प्रभावित होगा। पुल निर्माण के लिए इसी शनिवार को, फिर आगामी मंगलवार को, सात दिसंबर तीन दिनों के लिए 13:00 बजे से 16:00 बजे तक पॉवर और ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। इससे ये ट्रेनें प्रभावित होंगी।

ट्रेनों का पुनर्निधारण : 13007 हावड़ा-श्रीगंगानगर उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस को ब्लॉक के दिनों में हावड़ा से 120 मिनट के लिए पुनर्निधारित किया जाएगा। 18420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस को 30.11.2019 व 07.12.2019 को जयनगर से 120 मिनट के लिए पुनर्निधारित किया जाएगा।

---अप ट्रेनों का नियंत्रण : 15235 हावड़ा-दरभंगा एक्सप्रेस को 30.11.2019 व 07.12.2019 को मार्ग में उपयुक्त तौर पर 90 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा।

---डाउन ट्रेनों का नियंत्रण : 13008 डाउन श्रीगंगानगर-हावड़ा उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस को ब्लॉक के दिनों में मार्ग में उपयुक्त तौर पर 140 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा। 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को 03.12.2019 को मार्ग में उपयुक्त तौर पर 120 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा। 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस को ब्लॉक के दिनों में मार्ग में उपयुक्त तौर पर 90 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा। 11106 डाउन झांसी-कोलकाता प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस को 30.11.2019 व 07.12.2019 को मार्ग में उपयुक्त तौर पर 10 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा। 63568 डाउन झाझा-आसनसोल मेमू पैसेंजर को ब्लॉक के दिनों में पूर्व रेलवे सिस्टम पर मार्ग में उपयुक्त तौर पर 45 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा। 73538 डाउन जसीडीह-अंडाल पैसेंजर को ब्लॉक के दिनों में पूर्व रेलवे सिस्टम पर मार्ग में उपयुक्त तौर पर 30 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा।

रेल महकमा ने यात्रियों को होनेवाली असुविधा के लिए खेद भी जताया है।

chat bot
आपका साथी