राशि लेकर पीएम आवास नहीं बनाने पर होगी कार्रवाई

कुंडहित (जामताड़ा) : प्रधानमंत्री आवास योजना में राशि उठाने के बाद आवास निर्माण कार्य नहीं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 06:04 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 06:04 PM (IST)
राशि लेकर पीएम आवास नहीं बनाने पर होगी    कार्रवाई
राशि लेकर पीएम आवास नहीं बनाने पर होगी कार्रवाई

कुंडहित (जामताड़ा) : प्रधानमंत्री आवास योजना में राशि उठाने के बाद आवास निर्माण कार्य नहीं करने वालों की अब खैर नहीं। एक सप्ताह के अंदर आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं कराने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ये चेतावनी बीडीओ गिरिवर ¨मज ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी।

बताया कि वर्ष 2016-17, 2017-18 एवं 2018-19 में लाभुकों आवास निर्माण कार्य की पहली, दूसरी व तीसरी किश्त की राशि उठा ली है लेकिन आवास बनाने में कोताही कर रहे हैं। विभागीय कर्मियों की ओर से बार-बार लाभुकों को निर्माण कार्य के लिए प्रेरित किया जा रहा है लेकिन लाभुक रुचि नहीं ले रहे। बीडीओ ने कहा कि वर्ष 2016-17 में कुल 1,388 लाभुकों को आवास निर्माण के लिए अग्रिम राशि दी गई लेकिन दो साल बीत जाने के बाद मात्र 1,214 लाभुकों ने आवास निर्माण कार्य पूरा किया है। लाभुकों पर दबाव देने पर 1,287 ने आवास ढलाई कार्य पूर्ण किया है। वर्ष 2017-18 में 1,355 लाभुकों को आवास के लिए राशि दी गई लेकिन अभीतक 1,101 का ने ही ढलाई कार्य पूर्ण कर तीसरी अग्रिम राशि उठाई है। मात्र 643 लाभुकों ने ही आवास कार्य पूर्ण किया है। कुल 559 लाभुकों द्वारा आवास निर्माण कार्य केी तीसरी किश्त की राशि उठाने के बाद निर्माण कार्य करने में आनाकानी करने पर नोटिस भेज दिया गया है। अगर एक सप्तह के अंदर आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बीडीओ ने बताया कि वर्ष 2018-19 में कुल 912 लाभुकों को आवास मुहैया कराए गए जिसमें अम्बा पंचायत में 106, आमलादही पंचायत में 125, बाबूपुर में 70, बागडेहरी पंचायत में 67, बनकाटी पंचायत में 86, विक्रमपुर पंचायत में 131, गायपाथर पंचायत में 112, नगरी पंचायत में 99 एवं खजुरी पंचायत में 56 लाभुकों को आवास मुहैया कराया गया। कार्य के प्रगति का दायित्व सभी मुखिया, पंचायत सचिव एवं जनसेवकों को सौंपा गया है।

chat bot
आपका साथी