देवलबाड़ी, सबनपुर, मदनाडीह में कोरोना जांच शिविर लगा

संवाद सहयोगी नारायणपुर (जामताड़ा) गुरुवार को नारायणपुर प्रखंड के मदनाडीह सबनपुर व द

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 07:46 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 07:46 PM (IST)
देवलबाड़ी, सबनपुर, मदनाडीह 
में कोरोना जांच शिविर लगा
देवलबाड़ी, सबनपुर, मदनाडीह में कोरोना जांच शिविर लगा

संवाद सहयोगी नारायणपुर (जामताड़ा) : गुरुवार को नारायणपुर प्रखंड के मदनाडीह, सबनपुर व देवलवाड़ी में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बारी-बारी से लोगों के कोरोना की जांच की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविद दास, डॉ केदार महतो समेत स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। स्वास्थ्य कर्मियों ने बारी-बारी से लोगों के कोरोना जांच के लिए नमूना लिया।

बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव, अंचलाधिकारी केदारनाथ सिंह तीनों ही स्थानों पर पहुंचकर कोरोना जांच शिविर के आयोजन की जानकारी ली और लोगों से कोरोना जांच करवाए जाने की अपील भी की। अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में तेजी से फैल रहे कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए ऐसे शिविरों के माध्यम से कोरोना की जांच हो रही ।है लोग जांच अवश्य कराएं। अधिकारियों ने कहा कि लोग जांच कराने के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं। यह अच्छी बात है।

chat bot
आपका साथी