तंबाकू युक्त सामग्री की खुलआम हो रही बिक्री

मिहिजाम (जामताड़ा) : मिहिजाम में प्रशासनिक आदेश की नाफरानी कर इन दिनों दुकानों में तंबाकू युक्त सामग्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 May 2018 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 30 May 2018 06:39 PM (IST)
तंबाकू युक्त सामग्री की खुलआम हो रही बिक्री
तंबाकू युक्त सामग्री की खुलआम हो रही बिक्री

मिहिजाम (जामताड़ा) : मिहिजाम में प्रशासनिक आदेश की नाफरानी कर इन दिनों दुकानों में तंबाकू युक्त सामग्री की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। शहर में तंबाकू युक्त गुटखा, सिगरेट एवं अन्न सामग्री खुलेआम दुकानों के बाहर टांग कर बेची जा रही है। जबकि कई बार प्रशासन की ओर से निर्देश भी दिया गया है कि कोई भी दुकान में तंबाकू युक्त सामग्री की बिक्री नहीं करें।

प्रशासनिक आदेश पर दुकानदार कहत हैं कि प्रशासन का काम है ऐसे निर्देश देना। उनकी रोजी-रोटी इसी समानों की बिक्री पर निर्भर है। दुकानदारों ने बताया कि तंबाकू युक्त सामाग्री नहीं बेचेंगे तो कोई ग्राहक दुकान नहीं आएगा। तंबाकू बेचने के लिए सरकार ने कई नियम बनाए हैं। सिगरेट को पैकेट सहित बेचना है ताकि कोई भी सिगरेट के पैकेट पर अंकित चित्र को देखकर भली भांति सचेत हो जाएं। फिर खरीदें या न खरीदें। लोगों का कहना है कि गुटखा से शरीर का मुख्य अंग मुंह को नुकसान होता है और कभी-कभी तो इससे कैंसर होने तक की संभावना होती है। हालांकि ऐसी चेतावनी से तंबाकू सेवन करनेवाले पर कोई खाय असर नहीं होता है। लेकिन दुकानों में अगर इसे बेचने पर नियंत्रण लगाया जाए तो कुछ हद तक तंबाकू सेवन करनेवालों की संख्या में कमी आ सकती है। जिलाप्रशासन तंबाकू की बिक्री पर रोक लगाए। शहर के लोगों ने मांग किया कि मिहिजाम शहर में भी राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जाए। ताकि खुलेआम तंबाकू सामग्री बेचनेवालों पर नकेल कसी जा सके।

chat bot
आपका साथी