करमाटांड़ रोड से वार्ड दो के रास्ते डीएवी तक चौड़े रिंग रोड पर अब कर सकेंगे सफर

करमाटांड़ रोड से वार्ड दो के रास्ते डीएवी तक चौड़े रिंग रोड पर अब कर सकेंगे सफर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jun 2022 04:02 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2022 04:02 AM (IST)
करमाटांड़ रोड से वार्ड दो के रास्ते डीएवी तक चौड़े रिंग रोड पर अब कर सकेंगे सफर
करमाटांड़ रोड से वार्ड दो के रास्ते डीएवी तक चौड़े रिंग रोड पर अब कर सकेंगे सफर

करमाटांड़ रोड से वार्ड दो के रास्ते डीएवी तक चौड़े रिंग रोड पर अब कर सकेंगे सफर

जागरण संवाददाता, जामताड़ा : नगर पंचायत जामताड़ा के सौजन्य से नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 से वार्ड संख्या दो को जोड़नेवाले रिंग रोड का नगर पंचायत अध्यक्ष रीना कुमारी द्वारा शिलान्यास किया गया। मौके पर रीना कुमारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में नाली, पीसीसी, स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई, कलवर्ट, पुल के साथ ही अन्य कई विकास कार्य किए गए हैं। ये कार्य लगातार जारी है। इसी कड़ी में नगरी क्षेत्र में स्थित वार्ड संख्या 10 करमाटांड़ मेन रोड से राखबन होते हुए डीएवी स्कूल तक सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया। मौके पर पूर्व नप अध्यक्ष बीरेंद्र मंडल ने कहा कि डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राओं को कायस्थपाड़ा रोड होते हुए बस के माध्यम से स्कूल पहुंचाया जाता था। कायस्थपाड़ा संकीर्ण होने के कारण एक साथ दो वाहन नहीं गुजर पाते हैं। जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा होती है। इस समस्या को देखते हुए नगर पंचायत जामताड़ा ने करमाटांड़ मुख्य पथ से वार्ड संख्या दो डीएवी स्कूल तक जाने के लिए एक चौड़े रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है। इस रोड से जल निकासी के लिए ड्रेन का भी निर्माण किया जाएगा एवं रोड के किनारे फुटपाथ का भी निर्माण किया जाएगा। फुटपाथ पर टाइल्स लगाया जाएगा, साथ ही जगह-जगह सोलर लाइट भी लगाई जाएगी। इस रोड के निर्माण से वार्ड संख्या दो डीएवी स्कूल तक जाने के लिए एक बाइपास का निर्माण हुआ है। इसके निर्माण हो जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। अब लोग सीधे बाइपास होते हुए कोर्ट एवं ब्लाक तक बिना किसी जाम का सामना किए पहुंच पाएंगे। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए रिंग रोड का विधिवत शिलान्यास किया गया है। आने वाले समय में जामताड़ा एक माडल शहर के रूप में पूरे राज्य में उभर कर आएगा। मौके पर मुख्य तन्मय सरखेल, राजू सरखेल, पलशु महतो, भीम महतो, जयदेव, दीपक भंडारी समेत स्थानीय कईलोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी