पीएम आवास स्वीकृति के नाम पर रिश्वत नहीं दे

पीएम आवास स्वीकृत में रिश्वत नहीं दे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 06:04 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 06:04 PM (IST)
पीएम आवास स्वीकृति के नाम पर रिश्वत नहीं दे
पीएम आवास स्वीकृति के नाम पर रिश्वत नहीं दे

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) : कोई भी ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृति कराने के नाम पर किसी को पैसे नहीं दें। यदि प्रखंड कार्यालय या जिला कार्यालय का कर्मी बताकर कोई व्यक्ति झांसे में देता है तो उनसे बचने का प्रयास करें। यह जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद यादव ने ग्रामीणों को दी। बीडीओ ने ग्रामीणों से कहा कि पीएम आवास की स्वीकृति से लेकर निर्माण कार्य तक के क्रम में सरकारी दफ्तर में किसी भी लाभुक से रिश्वत के रूप में एक पैसे भी वसूल नहीं करती ह,ै यदि कोई सरकारी कर्मी या फर्जी कर्मी आपके घर पर पहुंचकर पैसे मांगता है तो इससे बचने का प्रयास करें। यदि उसके पहुंचते ही हमारे दफ्तर को यह सूचना मिल जाएगी तो ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिनका नाम प्रधानमंत्री आवास प्रतीक्षा सूची में अंकित है। उन्हें बिना पैरवी व बिना एक पैसे खर्च किए हुए पीएम आवास मिलेगा। अभी तक प्रखंड कार्यालय ने विभिन्न पंचायतों में करीब साढ़े पांच हजार लाभुकों को पीएम आवास आवंटित किया है। अधिकतर आवास का कार्य पूर्ण हो चुका है। स्वीकृति से लेकर आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कराने तक किसी भी लाभुक से प्रखंड कार्यालय ने अपने कर्मियों के माध्यम से एक पैसे रिश्वत के रूप में नहीं लिया। इसलिए सभी इस पर अवश्य गौर करें यदि कोई फर्जी व्यक्ति किसी विभाग का कर्मी या अधिकारी बनकर आप तक पहुंचे और एक से दो महीने में आवास स्वीकृति कराने की बात कहे तो उन्हें बैठा कर रखें और इसकी सूचना मुझे फोन पर दें। वैसे व्यक्ति के खिलाफ उसके करतूत की पर्दाफाश कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो प्रखंड विकास पदाधिकारी को ऐसी शिकायत अपने दौरे के क्रम में पोस्ता पंचायत से ग्रामीणों के माध्यम से मिला था। इस बात को सुनकर प्रखंड विकास पदाधिकारी काफी चितित थे। इसलिए उन्होंने निर्णय लिया ग्रामीणों में अधिक से अधिक जागरूकता लाकर उन्हें ऐसे ठगों से बचाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने इस अभियान की शुरुआत कर दी है अब इनका निरीक्षण कार्यक्रम जिस जिस पंचायत में होगा वहां के ग्रामीणों को इस बात की जानकारी बीडीओ देंगे।

chat bot
आपका साथी