चुनाव में वाहनों में की गई इंधन की व्यवस्था

चुनाव वाहनों में की गई इंधन की व्यवस्था

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 05:30 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 06:33 AM (IST)
चुनाव में वाहनों में की गई इंधन की व्यवस्था
चुनाव में वाहनों में की गई इंधन की व्यवस्था

जामताड़ा : जिला प्रशासन ने चुनाव में वाहनों के उपयोग के लिए इंधन का भंडारण करवाने की कवायद शुरू कर दी है। इस बाबत सोमवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गणेश कुमार ने पेट्रोल पंपों के डीलर समेत अधीनस्थ अधिकारियों के साक बैठक की। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के उपयोग के लिए पर्याप्त मात्रा में इंधन डीजल-पेट्रोल अपने-अपने पेट्रोल पंप में भंडारित करने की व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी पंप संचालकों से कहा कि निर्वाचन के पहले, निर्वाचन के दिन या एक दिन पहले इंधन पेट्रोल- डीजल पर्याप्त मात्रा में ससमय व्यवस्था कर ले। ताकि कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े। उपायुक्त ने कहा कि रूट चार्ट के अनुरूप बसों को संबंधित पेट्रोल पंप से टैगिग करने की सूची वाहन कोषांग की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी कंचन कुमारी भदोलिया, डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो, अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार, पेट्रोल पंप मलिकों सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी