संशोधित : चालान स्वीकार नहीं होने से छात्रा नहीं दे पाएगी परीक्षा

नारायणपुर (जामताड़ा) : नारायणपुर राजकीयकृत टेन प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा ¨रकू कुम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 06:00 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 06:00 PM (IST)
संशोधित : चालान स्वीकार नहीं होने से छात्रा नहीं दे पाएगी परीक्षा
संशोधित : चालान स्वीकार नहीं होने से छात्रा नहीं दे पाएगी परीक्षा

नारायणपुर (जामताड़ा) : नारायणपुर राजकीयकृत टेन प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा ¨रकू कुमारी 18 फरवरी से आरंभ हो रही मैट्रिक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएगी। दलदला ग्रामवासी भीम मंडल की पुत्री ¨रकू कुमारी उक्त विद्यालय में दशम वर्ग की छात्रा है और मैट्रिक परीक्षा देने वाली थी। उसने फार्म भी भरा था। परीक्षा के लिए उक्त विद्यालय के सभी विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र जारी हो गया है। परंतु उक्त छात्रा को प्रवेश पत्र नहीं मिला।

छात्रा ¨रकू कुमारी ने कहा कि मेहनत से परीक्षा की तैयारी की थी पर अब वह नहीं दे पाएगी। पिता भीम मंडल ने शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से गुहार लगाई है कि किसी प्रकार उनकी पुत्री का प्रवेश पत्र निर्गत करवाया जाए ताकि परीक्षा में सम्मिलित हो सके। विद्यालय के प्रधानाध्यापक छक्कु दास ने कहा कि उक्त छात्रा का चालान स्वीकृत नहीं किए जाने के कारण प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जा सका है। यह जानकारी मिलने के साथ विद्यालय के दो शिक्षकों को तत्काल जैक कार्यालय रांची उन्होंने भेजा। वहीं स्पष्ट हुआ कि चालान स्वीकार नहीं किए जाने के कारण प्रवेश पत्र जारी नहीं किया गया है। छात्रा परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि छात्रा चाहे तो चार माह बाद होने वाले परीक्षा में शरीक हो सकती है। या फिर अगले वर्ष परीक्षा में बैठ सकती है।

chat bot
आपका साथी