21 को बैठक

नारायणपुर (जामताड़ा) : 21 मई को प्रखंड सभागार में बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक होगी। बैठक में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 May 2018 05:20 PM (IST) Updated:Fri, 18 May 2018 05:20 PM (IST)
21 को  बैठक
21 को बैठक

नारायणपुर (जामताड़ा) : 21 मई को प्रखंड सभागार में बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक होगी। बैठक में विभागवार योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। बैठक में शामिल होने की सूचना संबंधित लोगों तक भेज दी गई है। अपरिहार्य कारणों से दो बार बैठक पूर्व में स्थगित हो चुकी थी।

chat bot
आपका साथी