टीकाकरण को घर-घर करें जागरूक

संवाद सहयोगी नाला (जामताड़ा) कोरोना से बचाव को लेकर सोमवार को नाला सीएचसी परिसर में सीए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 05:59 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 05:59 PM (IST)
टीकाकरण को घर-घर करें  जागरूक
टीकाकरण को घर-घर करें जागरूक

संवाद सहयोगी, नाला (जामताड़ा): कोरोना से बचाव को लेकर सोमवार को नाला सीएचसी परिसर में सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नदिया नंद मंडल ने सहिया साथी के साथ बैठक सबों को कोरोनारोधी टीका को सफल बनाने का निर्देश दिया।

चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने में सहिया की अहम भूमिका है। सहिया अपनी जान की परवाह किए बिना गांव में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करते हैं। सहिया व सहिया साथी के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस महामारी के दौरान कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों को और जागरूक करना है। उनके प्रयास से ग्रामीणों को जागरूक करने पर अब तक काफी सफलता मिली है। सहिया साथी गांव-गांव से जुड़े हुए हैं। लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन ही जीवन रक्षक है। कोरोना वैक्सीन लगवाना काफी जरूरी है। जागरूक गांवों तथा शहरों में कोरोना वैक्सीन लगाने को भीड़ उमड़ रही है। सहिया घर-घर पहुंचकर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर प्रेरित करें। इसके अलावा सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित व्यक्ति की निगरानी रखें और स्वास्थ्य विभाग को संक्रमित व्यक्ति की सूचना दें। इस अवसर पर डॉ राम कृष्ण बाबू, बीटीएम राजीव पप्पू,अहमद रजा परवेज, सूरज वर्मा, मोहम्मद गयासुद्दीन के अलावा काफी संख्या में सहिया साथी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी