आयुष औषधालय में उपचार के साथ मिलेगी औषधीय पौधे की तालीम

आयुष औषधालय में उपचार के साथ मिलेगी औषधीय पौधे की तालीम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Aug 2022 04:00 AM (IST) Updated:Wed, 03 Aug 2022 04:00 AM (IST)
आयुष औषधालय में उपचार के साथ मिलेगी औषधीय पौधे की तालीम
आयुष औषधालय में उपचार के साथ मिलेगी औषधीय पौधे की तालीम

आयुष औषधालय में उपचार के साथ मिलेगी औषधीय पौधे की तालीम

संवाद सहयोगी, जामताड़ा : जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में संचालित होम्योपैथिक तथा आयुर्वेदिक औषधालय में पहुंचनेवाले मरीज व उसके परिवार वालों को औषधीय पौधे से लाभ की प्रेरणा मिलेगी। इसको लेकर जिले में नेशनल आयुष समिति का गठन हो चुका है। समिति के निर्णय के आलोक में जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे आयुष तथा होम्योपैथिक औषधालय परिसर में मिट्टी के गमले में दर्जनों प्रकार के औषधीय पौधे स्थापित किए गए हैं। औषधालय में पदस्थापित चिकित्सक व सहायक चिकित्सक उपचार के लिए पहुंचनेवाले मरीज तथा उसके परिवारवालों को औषधीय पौधे की जानकारी देंगे। इस दौरान बताया जाएगा कि किस बीमारी से मुक्त होने के लिए किस प्रकार के औषधीय पौधों का उपयोग करना है। अपने आवासीय परिसर में किस प्रकार के औषधीय पौधों का रोपण करना है। आयुष जिला पदाधिकारी डाक्टर पूनम कुमारी ने बताया कि जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में डेढ़ दर्जन आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक तथा यूनानी औषधालय संचालित है। यह सभी औषधालय पिछले कई वर्षों से बंद था। विभागीय प्रयास के बाद औषधालय का रंगरोगन कर उपचार के बेहतर व्यवस्था की गई है। प्रत्येक दिन चिकित्सक औषधालय के ओपीडी में मौजूद रहते हैं। आयुष विभाग का प्रयास है कि मरीजों को औषधीय पौधे से उपचार किया जाए इसके लिए जरूरी है कि सबसे पहले वसुधा ने परिसर में औषधीय पौधे से गुलजार किया जाए। इस दिशा में एक दर्जन से अधिक औषधालय परिसर में कई प्रकार के औषधीय पौधे लगाए जा चुके हैं। अब औषधालय में पहुंचनेवाले मरीजों को औषधीय पौधों की लाभ को बताते हुए उन्हें घर परिसर में औषधीय पौधे रोपण का विस्तार करने को प्रेरित किया जा रहा है।

-- प्राचीन काल से ही मनुष्य विभिन्न रोगों के उपचार के लिए विभिन्न प्रकार के पौधों का उपयोग करते रहा है। औषधीय पौधे ज्यादातर जंगली होते हैं। कभी-कभी वे उगाए भी जाते हैं। उपचार के लिए पौधे की जड़ें, तना, पत्तियां, फूल-फल, बीज और यहां तक कि छाल का उपयोग किया जाता है।

पौधों के ये औषधीय गुण उनमें मौजूद कुछ रासायनिक पदार्थों के कारण होते हैं, जिनका मानव शरीर की क्रियाओं पर विशेष प्रभाव पड़ता है। मुख्य औषधीय पौधे नीम, तुलसी, बेल, आंवला, एलोवेरा, मेथी, अदरक, लहसुन, पाथरचटा, लेवेंडर, अश्वगंधा, सदाबहार, दालचीनी और पुदीना है।

chat bot
आपका साथी