सीतारामपुर-झाझा सेक्शन में कई ट्रेनें प्रभावित होगी

जामताड़ा आसनसोल मंडल की ओर से एक मार्च को सीतारामपुर-झाझा सेक्शन पर अप दिशा में 645 बजे से 1045 बजे तक चार घंटे के लिए माल गाड़ियां चलाई जाएंगी। इस वजह से कई ट्रेनें प्रभावित होंगी तो कई ट्रेनों का परिचालन रद भी होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 06:11 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 06:11 PM (IST)
सीतारामपुर-झाझा सेक्शन में कई ट्रेनें प्रभावित होगी
सीतारामपुर-झाझा सेक्शन में कई ट्रेनें प्रभावित होगी

जामताड़ा : आसनसोल मंडल की ओर से एक मार्च को सीतारामपुर-झाझा सेक्शन पर अप दिशा में 6:45 बजे से 10:45 बजे तक चार घंटे के लिए माल गाड़ियां चलाई जाएंगी। इस वजह से कई ट्रेनें प्रभावित होंगी तो कई ट्रेनों का परिचालन रद भी होगा। हावाड़ा-मोकामा, कोलकाता- जसीडीह पैसेंजर समेत कई ट्रेनों का परिचालन रद होगा।

रेल महकमा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आसनसोल मंडल में रविवार को सीतारामपुर-झाझा सेक्शन पर अप दिशा में 6:45 बजे से 10:45 बजे तक चार घंटे के लिए माल गाड़ियां चलायी जाएंगी। इस वजह से शनिवार को 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर और रविवार को 53050 मोकामा-हावड़ा पैसेंजर रद रहेगी। शनिवार को ही 53139 कोलकाता-जसीडीह पैसेंजर आसनसोल और जसीडीह के बीच रद रहेगी और रविवार को 53140 जसीडीह-कोलकाता पैसेंजर जसीडीह और आसनसोल के बीच नहीं चलेगी। मालगाड़ी चलाए जाने की वजह से 18622 हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को शनिवार को पुनर्निर्धारित किया जाएगा। यह हटिया से 22:00 बजे के बजाय 23:00 बजे खुलेगी। 63561 आसनसोल-जसीडीह मेमू पैसेंजर को रविवार को पुनर्निर्धारित किया जाएगा। यह आसनसोल से 7:30 बजे के बजाय 8:30 बजे खुलेगी।

इधर शनिवार को 53139 कोलकाता-जसीडीह पैसेंजर की यात्रा आसनसोल में संक्षिप्त समापन कर दी जाएगी और 01 मार्च को 53140 जसीडीह-कोलकाता पैसेंजर की यात्रा आसनसोल से संक्षिप्त प्रारंभ होगी। 29 फरवरी को 13123 सियालदह-सीतामढ़ी एक्सप्रेस की यात्रा बरौनी जंक्शन पर संक्षिप्त समापन कर दी जाएगी और अगले दिन रविवार को 13124 सीतामढ़ी-सियालदह एक्सप्रेस बरौनी जंक्शन से संक्षिप्त प्रारंभ होगी। यात्रियों को होनेवाली असुविधा के लिए रेल प्रबंधन ने खेद जताया है।

chat bot
आपका साथी