करमाटांड़ में नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

प्रखंड क्षेत्र के मकाठीकोठी मैदान में शुक्रवार को सात दिवसीय नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मंडल ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 06:41 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 06:41 PM (IST)
करमाटांड़ में नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
करमाटांड़ में नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

संवाद सूत्र, करमाटांड़ (जामताड़ा): प्रखंड क्षेत्र के मकाठीकोठी मैदान में शुक्रवार को सात दिवसीय नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मंडल ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टूर्नामेंट का शुभारंभ मैच कुरुवा व धनबाद के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी धनबाद टीम ने 20 ओवर में 90 रनों का स्कोर खड़ा किया। रनों का पीछा करने उतरी कुरुवा टीम ने बेहतर खेल प्रदर्शन करते हुए 16 ओवर में मैच को अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच सुदीप कुमार को दिया गया। फाइनल मुकाबला 27 सितंबर को खेला जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री रणधीर सिंह उपस्थित होंगे। विजयी प्रतिभागी को 30 हजार रुपये व उपविजेता टीम को 18 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे।

मौके पर राजेंद्र मंडल ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह के टूर्नामेंट ग्रामीण प्रतिभा को निखारने का बढि़या प्लेटफॉर्म है। ऐसा टूर्नामेंट होना क्षेत्र के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस मौके पर रामरतन मंडल, अर्जुन मंडल, मुखिया सुशील मुर्मू, मुकेश मंडल, महेंद्र मंडल, कुंदन मंडल, तनवीर अंसारी, मकसूद अंसारी, सुभाष तुरी, रॉकी मंडल, विक्रम मंडल, वासुदेव मंडल व निवास मंडल आदि थे।

chat bot
आपका साथी