फतेहपुर क्रिकेट टूर्नामेंट में जामजोड़ी टीम विजयी

फतेहपुर (जामताड़ा) फतेहपुर प्रखंड के जामजोड़ी मैदान में भाजपा व जामजोड़ी पंचायत क्रिकेट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:49 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:49 PM (IST)
फतेहपुर क्रिकेट टूर्नामेंट में जामजोड़ी टीम विजयी
फतेहपुर क्रिकेट टूर्नामेंट में जामजोड़ी टीम विजयी

फतेहपुर (जामताड़ा): फतेहपुर प्रखंड के जामजोड़ी मैदान में भाजपा व जामजोड़ी पंचायत क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में मां दुर्गा चैंपियंस ट्राफी 2021 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच राधामठ क्रिकेट क्लब बनाम जामजोड़ी क्रिकेट क्लब के बीच में खेला गया। राधामाठ क्रिकेट क्लब की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 88 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जामजोड़ी क्रिकेट क्लब की टीम ने तीन विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली।

पूर्व विधायक सत्यानंद झा ने विजेता टीम को ट्राफी व 4001 रुपये का नगद पुरस्कार दिया। जबकि भाजपा जिला मंत्री मनोज गोस्वामी ने उपविजेता टीम को ट्राफी व नगद पुरस्कार के रूप में 3001 रुपये देकर पुरस्कृत किया। जामजोड़ी पंचायत के समाजसेवी हराधन टुडू ने मैन आफ द मैच व मैन आफ द सीरीज के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। झा ने कहा कि दोनों ही टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया है, लेकिन खेल में एक टीम की जीत तो दूसरी टीम पराजित होती है। हारने वाली टीम को निराश नहीं होना चाहिए। खेल में निर्णायक की भूमिका संतोष सिंह व सुमन चौधरी ने निभाई। मौके पर आयोजक कमेटी में विवेक कुमार चौधरी, परितोष सिंह, अर्जुन सिंह, बामापद मोची, नंदू बाउरी, मिथुन बाउरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी