स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण शुरू किया

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) लॉकडाउन के कारण बंद पड़े टीकाकरण कार्यक्रम को स्वास्थ्य विभ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 06:20 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:20 PM (IST)
स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण शुरू किया
स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण शुरू किया

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) : लॉकडाउन के कारण बंद पड़े टीकाकरण कार्यक्रम को स्वास्थ्य विभाग ने पुन: प्रारंभ कर दिया है। पहले की भांति अब प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में सावधानीपूर्वक शारीरिक दूरी बनाते हुए टीकाकरण कार्य होगा। गुरुवार को टोपाटांड़ पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र जेरुआ के पोषक क्षेत्र में टीकाकरण हुआ।

स्वास्थ्य कर्मी सहिया के सहयोग से गांव में बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को टीका दिया। गौरतलब हो कि यह टीकाकरण कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों मे किया जाता है। गुरुवार को उप स्वास्थ्य केंद्र बादलपुर की एएनएम इस गांव में टीकाकरण करने पहुंची थी। बीसीजी, डीपीटी, टेटनस, टीडी ,ओपीवी सहित अन्य प्रकार के टीके लगाए गए। इससे बच्चों में में इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होगी। मौके पर कई बच्चे व ग्रामीण भी उपस्थित थे । एएनएम ने टीकाकरण के दौरान ग्रामीणों से कहा की अभी कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए हमेशा शारीरिक दूरी बना बनाए रखें। भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें । बेवजह घर से नहीं निकलें। मास्क नहीं हो तो गमछा या ओढ़नी मुंह में लपेट कर घर से निकलें।

chat bot
आपका साथी