गुरुगोष्ठी में शिक्षकों को मिला कई निर्देश

संवाद सूत्र, मिहिजाम (जामताड़ा) : सोमवार को बुनियादी विद्यालय मिहिजाम में शैक्षणिक अंचल क्षेत्र के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Feb 2018 02:57 AM (IST) Updated:Tue, 06 Feb 2018 02:57 AM (IST)
गुरुगोष्ठी में शिक्षकों को मिला कई निर्देश
गुरुगोष्ठी में शिक्षकों को मिला कई निर्देश

संवाद सूत्र, मिहिजाम (जामताड़ा) : सोमवार को बुनियादी विद्यालय मिहिजाम में शैक्षणिक अंचल क्षेत्र के विद्यालयों की गुरुगोष्ठी हुई। इसमें जिला शिक्षा अधीक्षक अभय शंकर की उपस्थिति थे। बीईईओ विनोद कुमार पांडेय ने सभी सीआरसी एवं प्रधानाध्यापकों के साथ विद्यालय तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिया। छात्र-छात्राओं के बैंक खाता, आधार संख्या, मध्याह्न भोजन, प्रतिदिन एसएमएस करना, विद्यालय की भौतिक स्थिति की समीक्षा की गई। ौके पर आठ फरवरी को प्रस्तावित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के बारे में जानकारी दी। मौके पर विपद मंडल, दीप्ति विराज पाल, मुकेश अंसारी, प्रभात सिन्हा, नूतन झा, जवाहर लाल साहू, मनोज हांसदा, द्वारिका राम, सैयद इमाम, बंकिम यादव, दाउद अंसारी, नर¨सह मंडल, प्रतिमा घोष, सुधा ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी