वार्षिकोत्सव में छात्राओं के ने मन मोहा

जामताड़ा सावित्री देवी डीएवी प्लस टू स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त गणेश कुमार डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा विशिष्ट अतिथि जिला परिवहन पदाधिकारी कंचन कुमारी भूदोलिया सम्मानित अतिथि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार जिला न्यायिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुशेश्वर सिकू आदि थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 06:51 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 06:21 AM (IST)
वार्षिकोत्सव में छात्राओं के ने मन मोहा
वार्षिकोत्सव में छात्राओं के ने मन मोहा

जामताड़ा : सावित्री देवी डीएवी प्लस टू स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त गणेश कुमार, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, विशिष्ट अतिथि जिला परिवहन पदाधिकारी कंचन कुमारी भूदोलिया, सम्मानित अतिथि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार, जिला न्यायिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुशेश्वर सिकू आदि थे।

स्वागत गान के बाद प्राचार्य डॉ. जीएन खान ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसमें उन्होंने सत्र 2018-19 की पाठ्य क्षेत्र, पाठ सहभागी व अतिरिक्त क्रियाकलापों में प्राप्त उत्कृष्ट उपलब्धियां गिनाई। कार्यक्रम में भक्ति गीत, नृत्य विविध आयामों से लबरेज संगीत, हिदी व अंग्रेजी विषय व नारी शिक्षा-सशक्तीकरण पर नाटक का मंचन किया गया। अनेकता में एकतावाली भारतीय संस्कृति की पहचान को उकेरते क्षेत्रीय नृत्य, छउ नृत्य आदि प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।

शैक्षिक क्षेत्र में बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लानेवाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले व खेलकूद में पदक विजेताओं की शतप्रतिशत उपस्थिति दर्ज करानेवाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उपायुक्त ने कहा कि डीएवी बच्चों के सर्वागीण विकास के प्रति कटिबद्ध है। पढ़ाई के साथ-साथ सहगामी व अतिरिक्त क्षेत्रों में भी विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इससे उनका मानसिक व शारीरिक विकास होता है। ज्वलंत विषयों पर आधारित नाटकों की प्रस्तुति से पता चलता है कि मानसिक विकास की ओर विद्यार्थी अग्रसर हैं। उन्होंने शुभकामना देते हुए कहा कि शैक्षिक क्षेत्र में बच्चे और अधिक अच्छे परिणाम लाकर जामताड़ा को गौरवान्वित करेंगे।

मौके पर अतिथि के तौर पर भाजपा नेता संतन मिश्र, साक्षरता सचिव रफीक अनवर, शासी निकाय सदस्य सह प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय जामताड़ा मीना तिर्की, शासी निकास सदस्य डॉ. सुदर्शन गुटगुटिया, शासी निकाय अध्यक्ष कपीश परशुरामका, प्रो. महेंद्र प्रसाद सिंह आदि थे। मंच संचालन संजीव सिंह, नरगिस जेबा, देवोप्रिया चंदा व बीएन सिंह धन्यवाद ज्ञापन किया।

chat bot
आपका साथी