नहीं थम रही पेड़ों की कटाई

मिहिजाम (जामताड़ा) झारखंड सरकार जहां जल जंगल व जमीन की सुरक्षा प्रदान करने को लेकर कटिबद्ध है वहीं पौध कटाई बदस्तूर जारी है। मिहिजाम थाना क्षेत्र से महज दो किमी की दूरी पर स्थित आमोई मोहल्ला में दिन-दहाड़े विशाल चोड़रा पेड़ को काटकर बीच सड़क पर गिरा दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 06:27 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 06:27 PM (IST)
नहीं थम रही पेड़ों की कटाई
नहीं थम रही पेड़ों की कटाई

मिहिजाम (जामताड़ा) : झारखंड सरकार जहां जल, जंगल व जमीन की सुरक्षा प्रदान करने को लेकर कटिबद्ध है, वहीं पौध कटाई बदस्तूर जारी है। मिहिजाम थाना क्षेत्र से महज दो किमी की दूरी पर स्थित आमोई मोहल्ला में दिन-दहाड़े विशाल चोड़रा पेड़ को काटकर बीच सड़क पर गिरा दिया गया। लकड़ी व्यवसाय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि चोडर्रा पेड़ की कीमत लगभग 30 से 40 हजार रुपये होगी। सूत्रों ने बताया पेड़ को काटकर कुछ दिनों तक वहीं छोड़ दिया गया। बाद में पीकअप वैन या अन्य वाहन से पश्चिम बंगाल के रुपनारायणपुर स्थित किसी काठ गोला में भेज दिया जाता है। गौरतलब हो की लकड़ी की अवैध कटाई व आपूर्ति मिहिजाम थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत स्थित जंगली इलाके से बेरोकटोक की जा रही है।

chat bot
आपका साथी