जनसंवाद मामलों को शीघ्र करें निष्पादित

जामताड़ा : 30 अक्टूबर को प्रस्तावित मुख्यमंत्री जन संवाद सीधी बात की तैयारी को लेकर शुक्रवार क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Oct 2018 09:07 AM (IST) Updated:Sat, 27 Oct 2018 09:07 AM (IST)
जनसंवाद मामलों को शीघ्र करें निष्पादित
जनसंवाद मामलों को शीघ्र करें निष्पादित

जामताड़ा : 30 अक्टूबर को प्रस्तावित मुख्यमंत्री जन संवाद सीधी बात की तैयारी को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त रामाशंकर प्रसाद ने विभिन्न विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ बैठक की। डीडीसी ने राज्य मुख्यालय से जन संवाद सीधी बात से संबंधित प्राप्त 40 मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया।

राज्य से आरईओ विभाग के 5 मामले, जामताड़ा अंचल के 1, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के 2, वन प्रमंडल पदाधिकारी के 2, जिला शिक्षा अधीक्षक के 3, जिला समाज कल्याण विभाग के 2, विद्युत विभाग के 5, पेयजल स्वच्छता विभाग के 5, पुलिस विभाग के 3 समेत अन्य विभाग के मामले थे। शिकायतों का निष्पादन करने की पहल पर असंतोष व्यक्त करते संबंधित पदाधिकारी को तीन दिनों में निष्पादन करने का निर्देश दयिा। साथ ही निष्पादन संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन जनसंवाद के पोर्टल पर अपलोड कराएं। बैठक में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र नोडल पदाधिकारी नंदकिशोर लाल, अनुमंडल पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद , प्रभारी पदाधिकारी राज शेखर एवं सभी अंचल अधिकारी एवं बीडीओ मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी