आज जिले को मिलेगी करोड़ों की सौगात

जामताड़ा : झारखंड राज्य के 19 वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को गांधी मैदान में कार्यक्रम आयोजि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 10:44 AM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 10:44 AM (IST)
आज जिले को मिलेगी करोड़ों की सौगात
आज जिले को मिलेगी करोड़ों की सौगात

जामताड़ा : झारखंड राज्य के 19 वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को गांधी मैदान में कार्यक्रम आयोजित कर करोड़ों की योजनाओं का उदघाटन, शिलान्यास व परिसंपत्ति का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सूबे की कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। इसके लिए जिला प्रशासन कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान में भव्य पंडाल व स्टाल का निर्माण कराया है। स्टॉल में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी के साथ आमजनों की समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा। बुधवार देर शाम में उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद व एसपी डॉ. जया रॉय ने भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। मौके पर उपायुक्त ने विभिन्न विभागों से स्टॉलों में प्रस्तावित गतिविधियों के बारे में जानकारी ली तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर मौजूद अपर समाहर्ता नंद किशोर लाल, एसडीओ उमाशंकर प्रसाद, डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो, पंचायत राज के सहायक निदेशक राजशेखर, आरईओ के कार्यपालक अभियंता प्यारेलाल व सिविल सर्जन डॉ.बीके साहा से क्रमवार कार्यक्रम की तैयारी के बारे में पूछताछ की और कमी को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। समारोह में आरईओ के द्वारा करीब 15 करोड़, कल्याण विभाग के तहत 1 करोड़ 93 लाख छह हजार, विशेष प्रमंडल के द्वारा 75 लाख 25 हजार की योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया जाएगा। इसके अलावा दर्जनों युवाओं को नियुक्ति पत्र, तीन स्वयं सहायता समूह का आर्थिक उन्नयन, उज्ज्वला योजना, किसानों को कृषि संयत्र, ट्राई साइकिल, आंबेडकर आवास, पंप सेट वितरण, विभिन्न पेंशन का स्वीकृति पत्र आदि लाभुकों को लाभांवित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी