डॉक्टर व उपकरण रहने के बाद भी दांतों का इलाज नहीं

राज्य सरकार ने चिकित्सक से लेकर उपकरण तक की व्यवस्था अस्पताल में की है लेकिन सारा व्यवस्था जिला कार्यालय की निष्क्रियता के कारण धरा का धरा रह गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 07:06 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 07:06 PM (IST)
डॉक्टर व उपकरण रहने के बाद भी दांतों का इलाज नहीं
डॉक्टर व उपकरण रहने के बाद भी दांतों का इलाज नहीं

मुरलीपहाड़ी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में लोगों को दंत चिकित्सा का लाभ नहीं मिल रहा है। यहां दंत चिकित्सक भी पदस्थापित हैं और लाखों के उपकरण भी पर सीएस कार्यालय इसके संचालन के लिए दिलचस्पी ही लेना छोड़ दिया। स्थिति ऐसी है कि सारे उपकरण एक कमरे में धूल फांक रहे हैं।

क्षेत्र के लाखों लोगों को दंत चिकित्सा के लिए प्रखंड क्षेत्र से बाहर नहीं जाना पड़े इसके लिए ही राज्य सरकार ने चिकित्सक से लेकर उपकरण तक की व्यवस्था अस्पताल में की है, लेकिन सारा व्यवस्था जिला कार्यालय की निष्क्रियता के कारण धरा का धरा रह गया है। किस चिकित्सक की ड्यूटी कब रहती है यह भी लोगों को पता नहीं रहता है। लोग अस्पताल आकर घूम कर भी चले जाते हैं। जो उपकरण सरकार ने उपलब्ध कराया है यदि उसका उपयोग नहीं किया गया तो वह बर्बाद हो जाएगा। उपायुक्त को इस दिशा में आवश्यक कदम उठाना चाहिए।

- बम शंकर दुबे, ग्रामीण, चंद्रपुर जब यहां चिकित्सक और उपकरण की व्यवस्था हो गई है तो इलाज भी शुरू होना चाहिए। ऐसा क्यों नहीं हो रहा है यह समझ नहीं आती है।

- ललित रजक, ग्रामीण, रजवारडीह दंत चिकित्सा के लिए निजी नर्सिग होम में जाना पड़ता है। जब राज्य सरकार ने इसकी सुविधा अस्पताल में दे रखी है तो इसे शुरू करना चाहिए।

- सलीम अंसारी, ग्रामीण, नारोडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर से हमें दंत चिकित्सा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। दांत के इलाज के लिए धनबाद गिरिडीह जाने को विवश हैं।

- मो. अजीज, ग्रामीण, जेरूवा दंत चिकित्सा के लिए जो उपकरण भेजा गया हैं वह अस्पताल में मौजूद है। हमने विभाग के अधिकारी को सूचित किया है और शीघ्र इसे शुरू करने की अनुमति मांगी है।

- डॉ. अर्णव स्वरूप, दंत चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर।

chat bot
आपका साथी