निर्माण सामग्री मद की लंबित राशि भुगतान करने की मांग

संवाद सहयोगी जामताड़ा शुक्रवार को जिले के विक्रमपुर पंचायत के सिचाई कूप निर्माण के लाभ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 07:34 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 07:34 PM (IST)
निर्माण सामग्री मद की लंबित राशि भुगतान करने की मांग
निर्माण सामग्री मद की लंबित राशि भुगतान करने की मांग

संवाद सहयोगी, जामताड़ा : शुक्रवार को जिले के विक्रमपुर पंचायत के सिचाई कूप निर्माण के लाभुकों ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर गत एक साल से लंबित निर्माण सामग्री राशि भुगतान करने की मांग किया। सिचाई कूप के लाभुकों ने उपायुक्त को दिए आवेदन में दर्शाया है कि मनरेगा योजना के तहत कूप निर्माण की स्वीकृति मिली थी, स्वीकृति प्राप्त होने के बाद मजदूरी मद में राशि का भुगतान मिला, लेकिन निर्माण सामग्री मद में अब तक राशि का भुगतान नहीं हो सका है। सिचाई कूप का निर्माण कार्य पूर्ण करने में निर्माण सामग्री आपूर्तिकर्ता से सीमेंट, ईट व बालू पत्थर की आपूर्ति की गई है। राशि भुगतान नहीं होने से आपूर्तिकर्ता प्रतिदिन निर्माण सामग्री राशि की मांग कर रहा है। इतना ही नहीं आपूर्तिकर्ता व सिचाई कूप के लाभुक के बीच सामग्री मद की राशि भुगतान को लेकर तू-तू, मैं-मैं होते रहता है। सिचाई कूप के लाभुक देवेंद्र नाथ हेंब्रम, दुलाल खान, मुर्शिद खान, नजावल अंसारी समेत दर्जनों लाभुकों ने कहा कि विभागीय निर्देश के अनुरूप आपूर्तिकर्ता से निर्माण सामग्री उधार प्राप्त कर निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है लेकिन निर्माण सामग्री के लंबित राशि का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है। ऐसे विषम परिस्थिति में आपूर्तिकर्ता लाभुकों को प्रताड़ित कर रहे हैं। उपायुक्त से लंबित सामग्री मद की राशि शीघ्र भुगतान करने की मांग किया है।

chat bot
आपका साथी