स्कूल बंद रहने तक बस शुल्क नहीं लेने का निर्णय

जामताड़ा झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जामताड़ा जिला इकाई ने एक बैठक कर विद्यालय बंद र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 07:43 PM (IST)
स्कूल बंद रहने तक बस शुल्क नहीं लेने का निर्णय
स्कूल बंद रहने तक बस शुल्क नहीं लेने का निर्णय

जामताड़ा : झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, जामताड़ा जिला इकाई ने एक बैठक कर विद्यालय बंद रहने तक अभिभावकों से स्कूल बस शुल्क नहीं लेने का निर्णय लिया। बुधवार को स्थानीय डीएन अकादमी परिसर में एसोसिएशन के राज्य उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार भैया को अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन से उत्पन्न निजी विद्यालय के संचालकों एवं शिक्षकों के समक्ष उत्पन्न परिस्थिति पर चिता व्यक्त किया। संचालकों ने इस विषम हालात में भी राज्य सरकार की अनदेखी एवं असहयोगपूर्ण रवैये पर अफसोस जाहिर किया। बैठक में जिले के कुछ अभिभावकों द्वारा वातावरण प्रदूषित करने पर भी चर्चा हुई। संघ के जिला सचिव राजेश झा ने कहा कि समाज जिस बच्चों के भविष्य निर्माण की जिम्मेदारी देता है, वही समाज शिक्षकों के बाल बच्चों को भूखा मरने को प्रेरित कर रहा है इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि इसके बाद शिक्षक अपनी जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ता है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक विद्यालय नहीं खुलता तब तक किसी भी अभिभावक से बस शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मासिक शुल्क अभिभावक निश्चित रूप से जमा कर दें, तथा वार्षिक शुल्क के मद में जमा की जानेवाली राशि अभिभावक सितंबर माह तक जमा कर सकेंगे। 15 जून के बाद जिन बच्चों का विद्यालय शुल्क जमा नहीं होगा उनकी ऑनलाइन पढाई बंद कर दी जाएगी। बैठक में इस बात पर भी सहमती बनी कि अगर किसी सरकारी आदेश के कारण विद्यालय शुल्क में कोई रियायत होती है तो जिले के सभी विद्यालय इसे अगले महीने के लिए समायोजित कर देंगे। कुंदन सिन्हा ने अभिभावकों से सहयोग करने की अपील की। निर्णय लिया गया कि प्रथम त्रैमासिक परीक्षा ससमय पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। जून महीने में ही 10 अंकों का प्रोजेक्ट वर्क भी पूरा करने की बात कही गई। इस बैठक में सभी प्रखंडों के विद्यालय संचालक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी