शौचालय निर्माण का लक्ष्य पूरा करें वरना होंगे कार्यमुक्त

जामताड़ा : दिसंबर के अंत तक सदर प्रखंड को ओडीएफ घोषित करना है इसके लिए जिसे जो लक्ष्य दिय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Nov 2017 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 17 Nov 2017 03:01 AM (IST)
शौचालय निर्माण का लक्ष्य पूरा करें वरना होंगे कार्यमुक्त
शौचालय निर्माण का लक्ष्य पूरा करें वरना होंगे कार्यमुक्त

जामताड़ा : दिसंबर के अंत तक सदर प्रखंड को ओडीएफ घोषित करना है इसके लिए जिसे जो लक्ष्य दिया गया है वे पूरा करें, अन्यथा जल सहिया के कार्य से मुक्त कर दिया जाएगा। उक्त बातें गुरुवार को सदर प्रखंड में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की समीक्षा बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी प्रतिभा कुजूर ने कहा। कहा कि जो पंचायत अपने लक्ष्य से पीछे है उसके मुखिया भी कार्य को गति दें वरना आप भी नापे जाएंगे। कहा कि वर्तमान में जहां शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा है उसे प्रतिदिन मुखिया मॉनीट¨रग करें अब कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी। जो जल सहिया कार्य के प्रति गंभीर नहीं है उसे हटाकर दूसरे का चयन करें। राशि लेकर कार्य नहीं करानेवाले मुखिया और जल सहिया पर कारवाई की जाएगी। एसबीएम के जिला समन्वयक रूबी कुमारी ने कहा कि बेहतर कार्य करनेवाली जलसहिया को जिला प्रशासन सम्मानित करेगा। मौके पर मौजूद प्रभारी बीडीओ प्रीति लता किस्कू ने कहा कि प्रखंड में 75 प्रतिशत शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है शेष पर युद्धस्तर से कार्य कराकर प्रखंड को ओडीएफ बनाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सुपायडीह और दक्षिणबहाल शौचालय निर्माण में काफी पीछे है। यहां के जल सहिया और मुखिया कार्य पर विशेष ध्यान दें, साथ ही बने हुए शौचालय की उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करें। इस मौके पर सभी पंचायत की मुखिया और जल सहिया मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी