चित्तरंजन लेबर यूनियन ने चिरेका का घेराव कर ज्ञापन सौंपा

मिहिजाम (जामताड़ा) चित्तरंजन लेबर यूनियन सीटू के आह्वान पर कारखाना कर्मियों ने शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:31 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:31 PM (IST)
चित्तरंजन लेबर यूनियन ने चिरेका का घेराव कर ज्ञापन सौंपा
चित्तरंजन लेबर यूनियन ने चिरेका का घेराव कर ज्ञापन सौंपा

मिहिजाम (जामताड़ा) : चित्तरंजन लेबर यूनियन सीटू के आह्वान पर कारखाना कर्मियों ने शुक्रवार को महाप्रबंधक कार्यालय स्थित चिरेका के पीसीइ व सीइइ टीएम कार्यालय का घेराव कर कई मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान यूनियन के सचिव राजीव गुप्ता व अध्यक्ष आरएस चौहान ने बताया कि चित्तरंजन रेलइंजन लोकोमोटिव व‌र्क्स दुनिया में ट्रैक्शन मोटर्स के सबसे सफल निर्माताओं में से एक है। परंतु रेलवे ने कर्षण मोटर के उत्पादन को एक बाहरी कंपनी को सौंपने का फैसला किया है। इसी का विरोध में मजदूरों ने प्रदर्शन किया। सचिव व अध्यक्ष ने कहा कि बेहतर होगा कि प्रशासन अच्छी समझदारी के साथ आफलोडिग से हटे, नहीं तो आने वाले दिनों में अनिश्चितकाल के लिए विरोध किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी