सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभा में आती निखार

करमाटांड़ (जामताड़ा) : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता एवं सा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 10:00 AM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 10:00 AM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभा में आती निखार
सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभा में आती निखार

करमाटांड़ (जामताड़ा) : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल तथा विशिष्ट अतिथि विभाग संचालक मधुसूदन मंडल, विभाग निरीक्षक सुरेश मंडल, अरुण मिश्रा, वासुदेव यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वीरेंद्र मंडल ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा निखारने का अच्छा प्लेटफॉर्म सरस्वती शिशु मंदिर है। विद्यालय परिवार शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की प्रतिभा को उभारने के लिए खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित कर रही है जो आने वाले दिनों में मील का पत्थर साबित होगा। राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार करण कुमार, ज्योति कुमारी और माही कुमारी को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बोलाई पंडित ने कहा कि कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन में अतिथियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों द्वारा सहयोग किया गया है वह काफी प्रशंसनीय है। इस मौके पर विद्यालय के सचिव चंदन मुखर्जी, संरक्षक विजय वेद, राजाराम मंडल, गणेश ¨सह, बलवीर यादव, कैलाश मुरली, अशोक मंडल, रमेश मंडल, शिवानी मंडल समेत दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी