कार खड़े ट्रक से टकरायी, दो लोग जख्मी

नारायणपुर (जामताड़ा) गोविदपुर-साहिबगंज हाइवे पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के घाटी के पास

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 05:53 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 05:53 PM (IST)
कार खड़े ट्रक से टकरायी, दो लोग जख्मी
कार खड़े ट्रक से टकरायी, दो लोग जख्मी

नारायणपुर (जामताड़ा) : गोविदपुर-साहिबगंज हाइवे पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के घाटी के पास दो वाहनों की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार देवघर जिला के चितरा थाना क्षेत्र के कठारा ग्रामवासी 45 वर्षीय अरुण राय अपनी पत्नी 40 वर्षीय सरोज देवी के साथ धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के लोधरिया गांव में विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से वे लोग अपनी स्विफ्ट नई कार से वापस अपने घर कठारा लौट रहे थे। ये लोग नारायणपुर पुर थाना क्षेत्र के घाटी के पास पहुंचे ही थे कि कार एक लाइन होटल के पास खड़े जेएच 10 बीएल 3804 नंबर ट्रक से टकरा गई।

माना जा रहा है कि स्विफ्ट चालक का संतुलन बिगड़ने के कारण यह घटना घटित हुई है। घटना के बाद कार में फंसे दोनों लोगों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर उपचार के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है। घायलों के परिजनों को सूचना दी गई है। गोविदपुर-साहिबगंज हाइवे पर पूर्णबंदी के बाद अनलॉक वन में आवाजाही शुरू होने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। अनलॉक वन में मिली छूट के कारण रफ्तार में सड़क दुर्घटनाएं फिर बढ़ने लगी हैं। मंगलवार को पबिया में दो बाइकों की टक्कर में दो लोग घायल हुए थे। हाइवे पेट्रोलिग की मांग बहुत पुरानी है, परंतु इस दिशा में अभी तक पहल नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने लगातार हो रही सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए प्रशासन से मांग की है।

chat bot
आपका साथी