150 पीएम आवास योजना के लाभुकों को मिलेगा नोटिस

संवाद सहयोगी, मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) : प्रधान मंत्री आवास योजना की राशि लेकर निर्माण नही करने वालों पर कार्रवाई होगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 07:53 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 07:53 PM (IST)
150 पीएम आवास योजना के लाभुकों को मिलेगा नोटिस
150 पीएम आवास योजना के लाभुकों को मिलेगा नोटिस

संवाद सहयोगी, मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) : प्रधान मंत्री आवास योजना की राशि लेकर निर्माण नहीं करने वाले करीब 150 लाभुकों को प्रखंड विकास कार्यालय नारायणपुर की ओर से नोटिस भेजा जाएगा। इसकी प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है।

बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार कच्चे मकान में रहने वाले गरीबों को इसलिए रकम दे रही है कि उनका पक्का मकान हो। जो लाभुक पैसे लेकर मकान नहीं बनाते हैं उसे दूसरे मद में खर्च कर देते हैं उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने से नहीं हिचकेंगे। प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में 150 से भी अधिक ऐसे लाभुक हैं जिन्होंने प्रथम व द्वितीय किस्त लेकर आवास निर्माण नहीं किया है। इनकी पहचान कर ली गई है। उनको पंद्रह दिन का समय देते हुए हरा नोटिस भेजा जाएगा। उसके बाद भी तय समय पर आवास निर्माण पूरा नहीं करते हैं तो पीला नोटिस भेजा जाएगा। तब भी काम पूरा न करने पर लाल नोटिस भेजेंगे। उन पर सर्टिफिकेट केस कर ब्याज सहित राशि वसूली जाएगी। जिन पंचायतों में ऐसे उदासीन रवैया अपनाने वाले लाभुक हैं उनके पंचायत सचिव एवं संबंधित कर्मी उन्हें कई बार कार्य पूरा करने का आग्रह कर चुके हैं परंतु वे सिर्फ बहानेबाजी कर समय बिता रहे हैं।

chat bot
आपका साथी