गंदगी फैलाने वालों पर अब होगी कार्रवाई: बीडीओ

संवाद सहयोगी, नारायणपुर (जामताड़ा) : स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखंड के पंचायत मंडपों में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 07:37 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 07:37 PM (IST)
गंदगी फैलाने वालों पर अब होगी कार्रवाई: बीडीओ
गंदगी फैलाने वालों पर अब होगी कार्रवाई: बीडीओ

संवाद सहयोगी, नारायणपुर (जामताड़ा) : स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखंड की सभी पंचायत मंडप में स्वच्छता संबंधित विभिन्न मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता, पंचायत स्तर के कार्यकर्ता एवं समुदाय के लोगों के साथ बैठक की गई। बीडीओ महेश्वरी यादव ने कहा कि गंदगी फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे । उन पर कार्रवाई होगी।

नारायणपुर पंचायत मंडप में बीडीओ ने कहा कि 22 सितंबर को प्रत्येक पंचायत में ओडीएफ उत्सव स्वच्छता गौरव यात्रा निकलेगी। इस आयोजन में विद्यालय के बच्चों को भी शामिल करें। 23 सितंबर को सीएचसी में स्वच्छता अभियान चलेगा। इसमें सभी जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। दो अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का समापन होगा। कहा कि गंदगी नहीं फैलाएं। नारायणपुर बाजार में शुक्रवार को साप्ताहिक हटिया लगती है, उससे गंदगी फैलती है, उसे रोकना है। सहमति बनी कि बाजार की साफ-सफाई के लिए एक समिति बनाई जाएगी। इसके सदस्यगण हटिया में दुकान लगाने वाले दुकानदारों से कुछ राशि लेकर गुरुवार एवं शनिवार को बाजार की सफाई करवाएंगे। 14 वें वित्त आयोग की राशि से कूड़ेदान खरीदकर दिया जाएगा। स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय, आंगनबाड़ी, धार्मिक स्थल, सार्वजनिक स्थल की सफाई करनी है। बीडीओ ने बताया कि गंदगी फैलाने वालों को नोटिस देंगे। यदि फिर भी वे नहीं माने तो कार्रवाई होगी। मुखिया बालेश्वर हेम्ब्रम, सचिव संतोष भट्टाचार्य, पंसस बाबूलाल कोल, वार्ड सदस्य नारायण पोद्दार, जयमंगल ¨सह, बंमशंकर दुबे, हरी राय, कौशल्या देवी, निताय दास, हेमंत मंडल, दिनेश हांसदा, आरती देवी, कुंती देवी थे।

chat bot
आपका साथी