मिहिजाम में खराब स्ट्रीट लाइटेंबदली जाएगी

संवाद सूत्र मिहिजाम(जामताड़ा) नगर पर्षद मिहिजाम कार्यालय में सोमवार को आहुत मासिक बोर्ड क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 07:38 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 05:10 AM (IST)
मिहिजाम में खराब स्ट्रीट लाइटेंबदली जाएगी
मिहिजाम में खराब स्ट्रीट लाइटेंबदली जाएगी

संवाद सूत्र, मिहिजाम(जामताड़ा) : नगर पर्षद मिहिजाम कार्यालय में सोमवार को आहुत मासिक बोर्ड की बैठक में शहर में नियमित फोगिग करने व दशहरा के मद्देनजर सभी वार्डों की खराब लाइट को बदलने का निर्णय लिया गया। नपं अध्यक्ष कमल गुप्ता की अगुवाई में हुई बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी रामाश्रय दास, उपाध्यक्ष शांति देवी भी थी।

नपं में टैक्स को लेकर जुर्माना की व्यवस्था खत्म करने का मामला उठाया गया। जनप्रतिनिधियों ने जुर्माना पर स्थिति साफ करने को कहा। इसके लिए यूएलबी नामक एजेंसी को एक सप्ताह का समय दिया गया है। मच्छर व कीट पतंगों से नगर को सुरक्षित रखने के लिए नियमित फोगिग कराने पर बल दिया गया। कहा गया कि दुर्गा-पूजा का समय नजदीक आ रहा है। ऐसे में प्रत्येक वार्ड में खराब लाइट को बदलने की मांग की गई। इस पर खराब स्ट्रीट लाइट बदलने व 20-20 नई लाइट लगाने का निर्णय लिया गया। गुडविल पार्क को सुव्यवस्थित करने के लिए मरम्मत कराने पर फैसला लिया गया। कुर्मीपाड़ा मोड़ पर स्थित पानी टंकी में कर्मी को स्थानांतरित करने की मांग उठी। क्षेत्र में खराब पड़े चापाकल की मरम्मत का फैसला लिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना घटक तीन पर चर्चा करने से जनप्रतिनिधियों ने मना कर दिया। वही घटक चार के लिए बनाए जा रहे वार्डों में मकान पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, नगर भवन में खाली पड़े केयर टेकर पद पर नियुक्ति का मुद्दा उठा। बैठक में वार्ड पार्षद विष्णु देव मुर्मू, झिमली मजूमदार, मनीषा महतो, अरुण यादव, अब्दुल रफीक मियां, साधन महतो, प्रमिला देवी, राहुल कुमार शर्मा, इन्द्रदेव दास, रीता देवी, सुनीता देवी, महावीर राय, रमेश कुमार रजक, अंकिता राउत, सुमिता राय, नगर प्रबंधक क्रमश: राजेश प्रसाद व मनीष तिवारी, शिव कुमार हेम्ब्रम, सुजीत कुमार, बिमल तिग्गा आदि थे।

chat bot
आपका साथी