कृमि की मौत से स्वस्थ रहेगा तन-मन

संवाद सहयोगी, जामताड़ा : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Feb 2020 07:23 PM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 06:14 AM (IST)
कृमि की मौत से स्वस्थ रहेगा तन-मन
कृमि की मौत से स्वस्थ रहेगा तन-मन

संवाद सहयोगी, जामताड़ा : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सरकारी व निजी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 से 19 वर्ष के बच्चों को कृमिनाशक एलबेंडाजोल गोली खिलाई गई। मौके पर सिविल सर्जन समेत अन्य चिकित्सा पदाधिकारी ने विभिन्न प्रखंड में भ्रमण कर बच्चों को दवा खिलाने की गतिविधियों का निरीक्षण किया। मौके पर ग्रामीणों को अपने बच्चों को कृमि नाशक गोली खिलाने को प्रेरित किया।

बताते चलें की राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर मंगलवार को जिले के 1044 स्कूलों व 1189 आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा प्रशिक्षित नोडल शिक्षक व सेविका द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों की देखरेख में खिलाया गया। विभाग ने इस अभियान के तहत जिले में 3.54 लाख बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

मंगलवार को किसी कारणवश जो बच्चे कृमिनाशक दवा से वंचित रह गये उन्हें 17 फरवरी को मॉकअप डे पर दवा खिलाई जाएगी। कई संस्थानों में जनप्रतिनिधियों ने बच्चों को दवा खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्थानीय इंटर महिला कॉलेज, सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल जामताड़ा, ज्ञानरेणु विद्या निकेतन आजादपाड़ा, संत एंथोनी स्कूल कायस्थपाड़ा, एसआर पब्लिक स्कूल दक्षिणबहाल, राजकीयकृत उच्च विद्यालय जामताड़ा, जेबीसी प्लस टू विद्यालय जामताड़ा, आदर्श मध्य विद्यालय जामताड़ा, मध्य विद्यालय सर्खेलडीह, मध्य विद्यालय गायछांद, शहरी क्षेत्र उच्च विद्यालय बुधुडीह आदि सरकारी व निजी विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दवा खिलाया गया। सरकारी व निजी स्कूलों एवं आंगनबाडी केंद्रों में बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने को लेकर सहिया, एसएमसी सदस्य, सहायक शिक्षक व आंगनबाड़ी कर्मी को पूर्व में विभागीय निर्देश दिया गया था। इससे अन्य दिनों की अपेक्षा बच्चों की उपस्थिति अधिक रही।

सिविल सर्जन डॉ. आशा एक्का, डीपीएम संगीता लुसी बाला एक्का, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसके मिश्रा, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. सीके साही आदि चिकित्सा पदाधिकारी ने आवंटित प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण कर चल रहे कार्यक्रम का निरीक्षण किया। आवश्यकता के अनुरुप नोडल शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका व अभिभावकों को आवश्यक निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी