शारीरिक दूरी का नहीं हो रहा पालन

रामगढ़ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लोगों को शरीरिक दूरी बनाकर रखने की सलाह दी जा रही है। लेकिन महुबना झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में एक खिड़की से लेन देन किया जा रहा है। मंगलवार को बैंक के बाहर जो दृश्य दिखा वह किसी खतरे को आमंत्रण दे रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2020 05:51 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 05:51 PM (IST)
शारीरिक दूरी का नहीं हो रहा पालन
शारीरिक दूरी का नहीं हो रहा पालन

रामगढ़ : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लोगों को शरीरिक दूरी बनाकर रखने की सलाह दी जा रही है। लेकिन महुबना झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में एक खिड़की से लेन देन किया जा रहा है। मंगलवार को बैंक के बाहर जो दृश्य दिखा वह किसी खतरे को आमंत्रण दे रहा है। कतार में खड़े लोग शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे थे। दूसरी घटना कड़बिधा स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में ग्राहकों को पैसा नहीं दिया जा रहा था। बैंक में भीड़ को कम करने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र से पैसा निकालने को कहा जा रहा। प्रशासन से प्रतिनियुक्त स्वयंसेवक समझाने में थे। पर ग्राहकों ने आरोप लगाया कि शाखा प्रबंधक पैसा नहीं दे रहे हैं। यही हाल ठाड़ीहाट ग्रामीण बैंक में भी देखने को मिला। बुजुर्ग महिलाएं एक पेड़ के नीचे एकट्ठा होकर बैंक में प्रवेश करने का इंतजार कर रही थी। आगे बढ़ने पर बड़ी रणबहियार पंचायत के उमवि धनौर पहुंचा। बच्चों की भीड़ जमा थी और चावल दिया जा रहा था। शिक्षकों द्वारा पालन नहीं कराया जा रहा था।

chat bot
आपका साथी