सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित

संवाद सहयोगी नाला (जामताड़ा) मंगलवार दोपहर अचानक चक्रवात आने से थाना क्षेत्र के पलन गांव के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 05:02 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 05:02 PM (IST)
सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित
सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित

संवाद सहयोगी, नाला (जामताड़ा): मंगलवार दोपहर अचानक चक्रवात आने से थाना क्षेत्र के पलन गांव के समीप नाला-दुमका मुख्य सड़क पर पेड़ तथा बिजली खंभा गिर पड़ा। सड़क पर पेड़ गिरने से घंटों यातायात बाधित रहा। चक्रवात से आसपास के लोग कुछ समय तक दहशत में रहे। चक्रवात शांत होने के बाद वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सड़क से करीब सौ मीटर की परिधि में तेज हवा के साथ साथ सूखे पत्ते, लकड़ी के टुकड़े उड़ते हुए देख अचानक वाहन चालक दूर ही अपने-अपने वाहन रोक दिए। सामने नदी का पानी आसमान की तरफ उठते देख लोग अचंभित थे। पेड़ व खंभा गिरने की सूचना मिलते ही नाला थाना पुलिस व ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सड़क पर गिरे पेड़ व बिजली खंभा को हटाकर सड़क पर आवाजाही चालू करवाया। स्थानीय जितेंद्र नाथ मंडल, तापस भट्टाचार्य, सजल बनर्जी, देवाशिष वनर्जी, अनूप, स्वरूप का कहना था कि चक्रवात की वजह हवा के साथ नदी का पानी ऊपर उठते देख लोग अचंभित थे।

chat bot
आपका साथी