99 वाहन जब्त, 54200 रुपये वसूले

अपर समाहर्ता सह जिला परिवहन पदाधिकारी नंद किशोर लाल ने रविवार को शहर की चार प्रमुख सड़कों पर वाहनों की जांच की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Jul 2019 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 06:38 AM (IST)
99 वाहन जब्त, 54200 रुपये वसूले
99 वाहन जब्त, 54200 रुपये वसूले

जागरण संवाददाता, जामताड़ा : अपर समाहर्ता सह जिला परिवहन पदाधिकारी नंद किशोर लाल ने रविवार को शहर की चार प्रमुख सड़कों पर वाहनों की जांच की। पुलिस की मौजूदगी में बेवा, बुधुडीह, रानी सती मंदिर दुमका रोड व रामकृष्ण मठ के समक्ष जांच की गई। सड़क किनारे जहां-तहां वाहन लगाने वालों पर भी कार्रवाई की गई। हेलमेट कागजात, इंश्योरेंस, ड्राइविग लाइसेंस आदि देखे गएष यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले विभिन्न वाहनों पर कार्रवाई की गयी और चालकों की काउंसलिग की गई। 148 वाहनों की जांच में 99 वाहनों पर परिवहन नियम तोड़ने का आरोप लगा। इनके चालकों से जुर्माना के तौर पर 54,200 रुपये वसूले गए।

इस दौरान डीटीओ ने चालकों से कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करना हम सभी की जिम्मेवारी है। हम सभी को चाहिए कि सड़कों पर दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। तेज गति से गाड़ी नहीं चलाएं। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को भी वाहन चलाने न दें। लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन न करें। इससे ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। कोई भी व्यक्ति अपने निजी वाहन को व्यावसायिक वाहन के रूप में प्रयोग न करें। ऐसा करने पर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर परिवहन विभाग के लिपिक सुगेन्द्र हेम्ब्रम, राजकुमार, मनीष सिंह, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी