विभिन्न पंचायतों में 87 लोगों ने ली कोरोनारोधी वैक्सीन

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) नारायणपुर प्रखंड के तीन पंचायतों में कुल 87 लोगों को कोरोनार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 08:46 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 08:46 PM (IST)
विभिन्न पंचायतों में 87 लोगों ने ली कोरोनारोधी वैक्सीन
विभिन्न पंचायतों में 87 लोगों ने ली कोरोनारोधी वैक्सीन

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) : नारायणपुर प्रखंड के तीन पंचायतों में कुल 87 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगी। प्रखंड के बंदरचूवां पंचायत भवन, मुंगियामारनी, कोरीडीह टू गांव, सीएचसी नारायणपुर, बांकुडीह में शुक्रवार को कोरोनारोधी वैक्सीनेशन शिविर आयोजित हुआ था। इस दौरान मुगियामारनी गांव में टीम सुबह 10:00 बजे से लेकर चार बजे तक बैठी रही, लेकिन एक भी व्यक्ति ने वैक्सीन लेना मुनासिब नहीं समझा। वहीं अन्य टीकाकरण स्थलों में कम संख्या में ही सही, लेकिन लोगों ने वैक्सीन ली।

वैक्सीन का प्रतिशत बढ़ाने के लिए उपायुक्त ने पंचायतों के एक-एक सरकारी कर्मी को लगाया है। लक्ष्य के अनुसार किसी भी पंचायत में सरकारी कर्मियों ने काम नहीं किया। इस प्रकार इस सप्ताह के पहले दिन वैक्सीनेशन में नारायणपुर प्रखंड पीछे रहा। उपायुक्त के निर्देश का अनुपालन सभी सरकारी विभाग के कर्मी करें। इसके लिए प्रखंड स्तर से भी पत्राचार किया गया था। टीकाकरण स्थल पर अधिक से अधिक लोगों को लाकर कोरोनारोधी वैक्सीन दिलवाने की जिम्मेदारी उनपर सौंपी गई थी, लेकिन इसका बहुत ज्यादा असर संबंधित टीकाकरण स्थलों पर नहीं दिखा। हालांकि जिन स्थलों में अधिकारी पहुंच कर लोगों को जागरूक किए वहां परिणाम बेहतर निकला।

chat bot
आपका साथी