जांच शिविर में 61 लोगों का लिया गया नमूना

नाला (जामताड़ा)कोविड 19 महामारी से बचाव को लेकर सोमवार को क्षेत्र की सालुका पंचायत के सी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 05:24 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 05:24 PM (IST)
जांच शिविर में 61 लोगों का लिया गया नमूना
जांच शिविर में 61 लोगों का लिया गया नमूना

नाला (जामताड़ा):कोविड 19 महामारी से बचाव को लेकर सोमवार को क्षेत्र की सालुका पंचायत के सीतामढ़ी, चकनयापाड़ा पंचायत के डुमरिया गांव में कोरोना जांच शिविर लगा। सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नदिया नंद मंडल ने बताया कि शिविर में कुल 61 लोगों की जांच की गई। 28 लोगों का आरटीसीआर, तीस लोगों का रैपिड एंटी जेन और तीन लोगों का ट्रूनेट जांच के लिए स्वाब नमूना संग्रह किया गया। आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूना जामताड़ा भेजा गया। जबकि अन्य सभी निगेटिव मिले। लोगों को जागरूक होकर सामाजिक दायित्व का पालन करने, मास्क पहनने, साफ सफाई रहने का सुझाव दिया गया। इस अवसर पर डॉ राम कृष्ण बाबू, डॉ पंकज कुमार शर्मा, लेब टेक्नीशियन रंजित ठाकुर, मोहसीन आलम अंसारी, एएनएम आदि स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी