रूबेला के संक्रमण से 59 फिसदी बच्चे दिव्यांग पैदा होते

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) : 26 जुलाई से शुरू हो रहे मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान को सफल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Jul 2018 09:06 AM (IST) Updated:Wed, 25 Jul 2018 09:06 AM (IST)
रूबेला के संक्रमण से 59 फिसदी बच्चे दिव्यांग पैदा होते
रूबेला के संक्रमण से 59 फिसदी बच्चे दिव्यांग पैदा होते

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) : 26 जुलाई से शुरू हो रहे मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अर¨वद दास ने विभिन्न पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि रूबेला के संक्रमण से 40 से 50 फीसदी बच्चे दिव्यांग पैदा होते हैं। इस घातक बीमारी को रोकने के लिए ही रूबेला टीका लांच हुआ है। खसरा नामक बीमारी जिसे हम मिजिल्स कहा जाता है। दोनों बीमारी खास कर जीरो से लेकर 15 वर्ष के आयु के बच्चों को अपनी चपेट में लेती है। इसके कारणों का अध्ययन कर भारत सरकार ने मिजिल्स रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम को चलाने का निर्णय लिया है। यह कार्यक्रम प्रखंड के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में चलाया जाएगा।

कहा कि एमआर टीका बच्चों को गंभीर बीमारी से बचाएगा। साथ ही यह संक्रामक बीमारी और किसी में नहीं फैले, इस पर भी रोक लगेगी। उन्होंने सभी मुखिया से कहा कि अपने अधीन पड़ने वाले गांवों में ग्रामीणों के बीच इस कार्यक्रम एवं टीका की पूरी जानकारी दें। किसी परिवार को इस टीका से घबराने की आवश्यकता नहीं है। यह किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा। डॉ. दास ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि पंचायत को सभी दृष्टि से सबल, स्वस्थ बनाने की जिम्मेदारी उनके कंधे पर है। इसलिए इस अभियान को सफल बनाने में पूरा सहयोग करें। मौके पर डॉ. आरके बाबू, मुखिया बालेश्वर हेम्ब्रम, कल्पना हेम्ब्रम, अनिल सोरेन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी