चालू वित्तीय वर्ष में 500 के विरुद्ध एक पुरुष नसबंदी

जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में जिले में चल रहे पुरुष नसबंदी पखवारा को गति प्रदान करने को लेकर शनिवार को सिविल सर्जन डॉ. आशा एक्का समेत अन्य चिकित्सा पदाधिकारी ने सदर अस्पताल परिसर से चलंत चिकित्सा वाहन को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार को रवाना किया। मौके पर सीएस डॉ. एक्का ने कहा कि जिले में प्रति वर्ष 500 पुरुष नसबंदी कराने का लक्ष्य राज्य मुख्यालय से प्राप्त होता है। गत पांच वर्ष से अब तक लक्ष्य प्राप्ति संभव नहीं हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 07:14 PM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 07:14 PM (IST)
चालू वित्तीय वर्ष में 500 के विरुद्ध एक पुरुष नसबंदी
चालू वित्तीय वर्ष में 500 के विरुद्ध एक पुरुष नसबंदी

जामताड़ा : स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में जिले में चल रहे पुरुष नसबंदी पखवारा को गति प्रदान करने को लेकर शनिवार को सिविल सर्जन डॉ. आशा एक्का समेत अन्य चिकित्सा पदाधिकारी ने सदर अस्पताल परिसर से चलंत चिकित्सा वाहन को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार को रवाना किया। मौके पर सीएस डॉ. एक्का ने कहा कि जिले में प्रति वर्ष 500 पुरुष नसबंदी कराने का लक्ष्य राज्य मुख्यालय से प्राप्त होता है। गत पांच वर्ष से अब तक लक्ष्य प्राप्ति संभव नहीं हुआ है। चालू वित्तीय वर्ष में आठ माह बीत जाने के बाद भी जिले में एक मात्र पुरुष नसबंदी कराने में विभाग सफल रहा है। वित्तीय वर्ष के शेष चार माह में अधिक से अधिक पुरुष का नसबंदी संभव हो ताकि लक्ष्य तक पहुंच सकें। इस निमित गत 15 नवंबर से जिले में पुरुष नसबंदी पखवारा शुरू किया गया। पखवारा अवधि में पुरुष नसबंदी कार्य लक्ष्य के अनुरुप हो इस निमित सहिया, साथी सहिया, बीटीटी, एमपीडब्ल्यू, एएनएम को लक्ष्य दिया गया है। इधर विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुष नसबंदी के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चलंत चिकित्सा वाहन के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने को रवाना किया गया। जिले में दो रथ को रवाना किया गया है। दोनों रथ को तैयार कार्ययोजना सौंपा गया। कार्ययोजना के अनुरुप प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगा। रथ भ्रमण के हर गतिविधियों पर विभागीय पदाधिकारी की पैनी नजर हो इस निमित निरीक्षण पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। मौके पर डीआरसीएचओ डॉ. डीके अखौरी, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. एसके मिश्र, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सीके साहा समेत अन्य चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी