नाला में 31000 पौधे लगाए जाएंगे, नर्सरी में हो रहे तैयार

नाला (जामताड़ा) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग ने दस से पंद्रह हेक्टेयर भूमि में 31

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:06 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 07:06 PM (IST)
नाला में 31000 पौधे लगाए जाएंगे, नर्सरी में हो रहे तैयार
नाला में 31000 पौधे लगाए जाएंगे, नर्सरी में हो रहे तैयार

नाला (जामताड़ा) : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग ने दस से पंद्रह हेक्टेयर भूमि में 31 हजार पौधा लगाने का संकल्प लिया है। नाला वन क्षेत्र कई सालों से पौधारोपण में अव्वल रहा है। इस वर्ष 31000 पौधे लगाने के लिए तैयारी पहले से शुरू कर दी गई है। नर्सरी में पौधे तैयार किए जा रहे हैं। वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि क्षेत्र के टाड़रा, मोहनपुर क्षेत्र में करीब दस हेक्टेयर भूमि पर 16500 पौधे लगाए जाएंगे। उसके बाद शेष पौधों को लगाने का कार्य पूरा किया जाएगा। शीशम, सागवान, अकेसिया, अमरुद, मौहगुनी, सिरीश, काजू, गम्हार आदि पौधे लगाए जाएंगे। जबकि अजय नदी के नीमबेड़ा, रांगासौला, माड़ालो, मोहनपुर आदि समेत करीब पांच किलोमीटर तक पंद्रह हजार पौधे लगाए जाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी